
रायपुर: छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में किसान जवान संविधान जनसभा का आयोजन किया जाएगा. ये कार्यक्रम आगामी 7 जुलाई को होगा, इसके लिए कांग्रेस ने एक सूची जारी की है. दरअसल आगामी कार्यक्रम के लिए कांग्रेस ने प्रभारियों की नियुक्ति की है. जिसके तहत इन सभी प्रभारियों की नियुक्ति जिलेवार तरीके से प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के द्वारा की गई है.
यहां होगा कार्यक्रम:
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस ने 'किसान-जवान-संविधान' जनसभा का आयोजन किया है ये कार्यक्रम रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान 7 जुलाई होने वाली है। जिसके लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का दौरा प्रस्तावित किया गया है। वहीं इन सभी इस जनसभा की तैयारियों को लेकर रायपुर में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने प्रेस वार्ता की थी.
ठगा हुआ महसूस कर रही जनता:
जिसमें उन्होंने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला था, और कहा कि, 'राज्य के हालात गृहमंत्री शाह और प्रधानमंत्री मोदी के दौरों के बाद भी नहीं बदले हैं, यहां के किसानों को खाद नहीं मिल रहा है, और कानून-व्यवस्था चरमराई हुई है, डबल इंजन की सरकार तो पूरी तरह से फेल हो चुकी है. जिससे अब जनता ही खुद को ठगा महसूस कर रही है'.