JABALPUR NEWS : बड़ी खबर ! डुमना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मचा हड़कंप, बढ़ाई गई सुरक्षा

JABALPUR NEWS : बड़ी खबर ! डुमना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मचा हड़कंप, बढ़ाई गई सुरक्षा

जबलपुर : मध्यप्रदेश के जबलपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां डुमना एयरपोर्ट को अज्ञातों द्वारा बम से उड़ाने की धमकी दी गई। यह धमकी ईमेल के जरिए दी गई। जिसकी जानकारी जैसे ही एयरपोर्ट अथॉरिटी को लगी तो उन्होंने आनन फानन में एयरपोर्ट को खाली करवाया और पुलिस को मामले की जानकारी दी।

3 घंटे तक की गई जांच 

इधर, मौके पर पहुंची पुलिस और जांच एजेंसियो ने करीब 3 घंटे तक चप्पे चप्पे पर जांच की, लेकिन कुछ नहीं मिला। वहीं खमरिया थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस बम की धमकी देकर दहशत फैलाने वाले की तलाश में जुटी हुई है।

दहशत फैलाने वाले की तलाश में जुटी पुलिस

इधर, धमकी भरे ईमेल में अज्ञातों ने लिखा था कि ‘एयरपोर्ट बिल्डिंग के अंदर विस्फोटक रखा है और जल्दी ही धमाका होगा। फिलहाल साइबर पुलिस की टीम ईमेल कहा से आये और किसने भेजा इसका पता लगाने का प्रयास कर  रही है।


संबंधित समाचार