साहीवाल गाय योजना पर सियासी तेज: सुशील आनंद के बयान पर साव का पलटवार, बोले- जनहित के कामों से कांग्रेस को पेट में होता है दर्द'

साहीवाल गाय योजना पर सियासी तेज: सुशील आनंद के बयान पर साव का पलटवार, बोले- जनहित के कामों से कांग्रेस को पेट में होता है दर्द'

रायपुर: छत्तीसगढ़ में आदिवासी परिवारों की महिलाओं को गाय दी जाएगी. दरअसल दुग्ध उत्पादन में प्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा. जिसके लिए 325 आदिवासी को साहीवाल नस्ल की गाय दी जाएगी. बतादें कि राज्य के छह जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत गाय दी जाएगी. 

गाय देने के नाम पर झूठ बोल रही bjp:

वहीं साहीवाल गाय योजना पर छत्तीसगढ़ में सियासी घमासान तेज हो गई है. और इस मामले में कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, BJP 2003 से गाय देने के नाम पर झूठ बोल रही है.पहले हर आदिवासी को जर्सी गाय देने की बात कही थी, और अब साहिवाल नस्ल का गाय देने की बात कर रही है. लेकिन आज तक एक आदिवासी परिवार को गाय नहीं मिला है. 
 
 झूठ की मास्टरी कांग्रेस में हैं: 
 
छत्तीसगढ़ में आदिवासी महिलाओं को साहीवाल नस्ल की गायें देने की योजना, कांग्रेस ने ‘झूठा वादा’ बताया. कांग्रेस के तंज सरकार झूठा वादा कर रही है. इस मामले पर डीसीएमओ अरुण साव ने पलटवार करते हुए कहा कि, जनहित के कामों से कांग्रेस को पेट में दर्द होता है। इसके आगे साव ने कहा कि,  झूठ की मास्टरी अगर किसी पार्टी में है तो वह कांग्रेस है.जनता अब कांग्रेस के वादों की सच्चाई समझ चुकी है, दोबारा नहीं ठगे जाएंगे,गाय वितरण योजना पर सियासी तूफान सरकार और विपक्ष आमने-सामने है. 
 
समस्या के समाधान की कर रही कोशिश सरकार:
 
छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड धारियों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि चावल उत्सव की तिथि आगे बढ़ाई गई है, जिससे 3 महीने का चावल एक साथ अब 31 जुलाई तक मिलेगा. इस पर उप मुख्यमंत्री साव ने कहा कि, राशन का समय 31 जुलाई तक किया गया है, समस्या के समाधान की कोशिश सरकार कर रही है, सभी लोगों को 3 महीने का राशन मिल सके ये सुनिश्चित किया गया है. राशन दुकान में हो रही भीड़ को देखकर फैसला लिया गया है, सभी लोगों को बराबर मात्रा में राशन मिले यह कोशिश है. लोगों को दिक्कत आ रही थी, सरकार इसे गंभीरता से ले रही है.

हिंदुत्व की आड़ में करते हैं गौरक्षा की बात: धनेंद्र साहू

इसके अलावा साहीवाल गाय योजना मामले पर पूर्व पीसीसी चीफ धनेंद्र साहू का भी बयान सामने  आया है. जिसमें उन्होंने कहा कि, BJP हिंदुत्व की आड़ में गौरक्षा की बात करती है. सरकार का देशी गाय के संवर्धन की ओर ध्यान नहीं है.पहले जर्सी गाय देने की बात कही पर योजना विफल रही, और हमारी सरकार ने गोठान खोला उसे बंद कर दिया. पूरे प्रदेश में 600 गाय बांटकर सरकार क्या साबित करना चाहती है. गरीब लोग साहीवाल गाय की देखरेख कर पाएं ये सुनिश्चित करें. हमारी मांग है सरकार लाखों देशी गायों का संवर्धन करे.

हर बार लेप्स हो रहा बजट:

छग को मनमोहन सरकार की तुलना में मोदी सरकार ने ज्यादा राशि दी है. इस पर धनेंद्र साहू ने कहा कि, भाजपा के बताए आंकड़े पूरी तरह फर्जी हैं, केंद्र सरकार राज्य के चावल को नहीं दे पा रही है, मंत्रियों ने केंद्र सरकार के पास गुहार लगाई पर चावल नहीं लिया.किस मुंह से भाजपा के नेता छत्तीसगढ़ की बात कर रहे हैं, बजट हर बार लेप्स हो रहा है, वास्तविकता कोसों दूर है. 

खाद वितरण में सरकार पूरी तरह से विफल:

वहीं खाद वितरण पर पूर्व PCC चीफ साहू ने कहा कि,खाद वितरण में सरकार पूरी तरह विफल रही है, कांग्रेस अब लंबे समय से खाद का मुद्दा उठा रही है.किसी भी तरह का खाद किसी सोसायटी में नहीं है. बाजार में निजी विक्रेता खाद नहीं बेच रहे स्टॉक कर रहे हैं.किसानों को लूटने का काम विक्रेता कर रहे हैं. किसानों की फसलों में बहुत अंतर पड़ने वाला है, किसान को मजबूरी में अधिक दामों में खरीदना पड़ रहा है.
 


संबंधित समाचार