शिक्षा सत्र की शुरुआत में स्कूलों में बड़ी अव्यवस्था, छात्र-छात्राएं किताबों के बिना पढ़ाई करने को मजबूर...  

शिक्षा सत्र की शुरुआत में स्कूलों में बड़ी अव्यवस्था, छात्र-छात्राएं किताबों के बिना पढ़ाई करने को मजबूर...  

कुश अग्रवाल// बलौदा बाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले के प्राथमिक और मिडिल स्कूलों में नए शिक्षा सत्र की शुरुआत हुए 15 दिन से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अब तक शासकीय स्कूलों में विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध नहीं हो सकी हैं। 16 जून से स्कूल खुल चुके हैं, लेकिन आज भी छात्र-छात्राएं किताबों के बिना पढ़ाई करने को मजबूर हैं। पालको के अनुसार, बच्चों को नियमित रूप से स्कूल तो भेजा जा रहा है, परंतु किताबें नहीं होने की वजह से उन्हें ना तो ठीक से समझ आ रहा है और ना ही वे होमवर्क कर पा रहे हैं। 

स्कूलों में नहीं पहुंची किताबें:
  
इससे बच्चों की पढ़ाई गंभीर रूप से प्रभावित हो रही है। बताया जा रहा है कि पिछले वर्ष पाठ्यपुस्तक निगम में करोड़ों की किताबों की हेराफेरी के खुलासे के बाद इस वर्ष सुरक्षा के मद्देनज़र हर किताब पर स्कूलवार बार कोडिंग की जा रही है, जिससे किताबों की छपाई और आपूर्ति में भारी देरी हो रही है।बलौदा बाजार जिले में 50 प्रतिशत से अधिक प्राथमिक एवं मिडिल स्कूलों में अब तक किताबें नहीं पहुंची हैं। सबसे ज्यादा समस्या पीएम श्री स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों में देखने को मिल रही है, जहां अंग्रेज़ी माध्यम की नई पाठ्यपुस्तकों की छपाई और आपूर्ति शिक्षा नीति में बदलाव के चलते लंबित है।

बच्चों के भविष्य पर पड़ रहा असर:
 
स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्राचार्यों ने बताया कि पुस्तक वितरण केंद्रों से लगातार संपर्क किया जा रहा है, लेकिन केवल आश्वासन मिल रहा है। जब भी किताबें आएंगी, उन्हें तत्काल वितरित कर दिया जाएगा। इस बीच, स्कूलों में पुरानी किताबों के माध्यम से पढ़ाई कराई जा रही है और अन्य गतिविधियां जारी हैं। सबसे चिंताजनक पहलू यह है कि आने वाले दिनों में बच्चों की मासिक परीक्षा एवं क्वार्टरली एग्ज़ाम होने वाले हैं। लेकिन किताबों के अभाव में तैयारी संभव नहीं हो पा रही है। इससे बच्चों के भविष्य पर गहरा असर पड़ने की आशंका है।


संबंधित समाचार