
रायपुर: पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के पूरी कांग्रेस पार्टी को अस्तबल बताएं जाने वाले बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि, अजय चंद्राकर के पास कोई काम नहीं है, पार्टी में अपना नंबर बढ़ाने के लिए बयान बाजी कर रहे हैं.पीसीसी चीफ बैज ने अजय चंद्राकर पर निशाना साधते हुए कहा कि, बीजेपी में लंगड़े घोड़े की फौज ज्यादा है, अजय चंद्राकर बीजेपी में लंगड़े घोड़े से कम है क्या ? उनकी स्थिति लंगड़े घोड़े से भी बदतर हो गई है.
संविधान पर मंडरा रहा सबसे बड़ा खतरा:
बीजेपी मनाएगी संविधान हत्या दिवस मामले पर पीसीसी चीफ ने कहा कि, संविधान पर सबसे बड़ा खतरा आज मंडरा रहा है, चुने हुए सरकार को गिराना, विधायकों की खरीद फरोख्त करना, विपक्षीय नेताओं को डराना धमकाना, केंद्रीय एजेंसी का दुरुपयोग करने का काम कर रही है. यह आपातकाल नहीं तो और क्या है, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं है, कोई खुलकर बोल नहीं सकता है. इस सरकार में अघोषित आपातकाल लगा हुआ है,बीजेपी नाकामियों को छुपाने के लिए नौटंकी करती है.
भाजपा कर रही अपनी ब्रांडिंग:
बस्तर में अगली मध्य परिषद की बैठक होगी, जिसको लेकर बैज ने कहा कि, भाजपा अपनी ब्रांडिंग कर रही है, बस्तर में करें या जशपुर में करे क्या फर्क पड़ता है, लेकिन सफल नहीं हो पा रही है.भाजपा जनता का भरोसा खो चुकी है.
सरकार पर निशाना साधा:
इसके अलावा पीसीसी चीफ ने कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर निशाना साधा और कहा कि, रायपुर में लगातार मर्डर हो रहे हैं,बस्तर में लगातार हत्या हुई है, सरकार में कानून नाम की चीज नहीं है.गृह मंत्री पूरी तरह से फेल है,थोड़ी बहुत नैतिकता है तो उन्हें यह विभाग छोड़ देना चाहिए.कोई ठीक-ठाक व्यक्ति काम कर सकता है तो उसे विभाग दे देना चाहिए. कानून व्यवस्था को लेकर कोई सुशासन बीजेपी में नहीं है,पूरी तरीके से जंगल राज चल रहा है.
ऐतिहासिक होगी जन सभा:
मल्लिकार्जुन खड़गे की 7 जुलाई को सभा होगी इस पर उन्होंने कि, 7 जुलाई को मल्लिकार्जुन खड़गे जी कार्यक्रम है.जहां ऐतिहासिक जन सभा होगी, जिसकी तैयारी पार्टी जोरों से कर रही है, उसकी तैयारी को लेकर दिशा निर्देश भी दिए गए हैं, कार्यक्रम को लेकर सभी को दायित्व सौंपे गए हैं, ये ऐतिहासिक और सफल कार्यक्रम होगा.