अनूपपुर । जिले के पुष्पराजपुर जनपद मुख्यालय अंतर्गत ग्राम शिवरी चंदास में एक वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया है। एक युवक की लाश खेत में पड़ी मिली है। जिसके सिर को धड़ से अलग कर दिया है। पुलिस मामले की जाचं कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम शिवरी चंदास के खेत में एक युवक की लाश मिली है। उसके गांव के लोग ने खेत में एक युवक की लाश देखकर तुरतं ही पुलिस को सूचना दी गई । इसके बाद मौके पर राजेंद्रग्राम थाना प्रभारी पुलिस अधीक्षक को तत्काल सूचना देकर स्टाफ के साथ घटना स्थल पहुंचे। इसके बाद पुलिस प्रशासन के साथ पुलिस अधीक्षक भी घटनास्थल पहुचें और घटना का मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए राजेंद्रग्राम भेज दिया है। पुलिस को आरोपी की तलाश कर रही है। इनका कहना है कि हत्या की वजह का पता अभी नहीं चला है। एडीजी डीसी सागर शहडोल जोन का कहना है कि आरोपी की सूचना देने वाले को ₹30000 का नगद इनाम दिया जाएगा।
वहीं सरकार कहती आ रही है कि प्रदेश में सभी गुन्डे और बदमाश जेल में है या फिर प्रदेश छोड़ कर जा चुकें है। लेकिन इसके बाद भी बदमाश अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते आ रहे है।