भोपाल। छोला मंदिर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम मालखेड़ी पर सड़क किनारे झाड़ियों में मृत अवस्था में मिले युवक की सड़क हादसे में मौत हुई थी। पुलिस ने घटनास्थल से मृतक की बाइक क्षतिग्रस्त अवस्था में बरामद की थी, वहीं कार के टूटे हुए बंपर के टुकड़े से टक्कर मारने वाली कार का भी पता लगा लिया गया है। पुलिस के अनुसार कमलेश चौधरी पिता स्वर्गीय रोशन चौधरी (28) ग्राम मालीखेड़ी, विदिशा रोड पर रहता था और भानपुर स्थित पप्पू जैन की भोपाल किराना दुकान पर काम करता था। कमलेश रोजाना सुबह करीब साढे नौ बजे घर से निकलता था और रात साढ़े दस बजे दुकान बंद होने के बाद वापस लौटता था। 4 दिसंबर की सुबह कमलेश घर से दुकान पर गया था और रात को दुकान बंद होने के बाद घर के लिए रवाना हुआ, लेकिन घर नहीं पहुंचा।
झाड़ियों में मृत हालत में पड़ा हुआ
परिवार वालों ने रात को उसकी आसपास के इलाके में तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। मंगलवार सुबह छोटा भाई रोहित चौधरी और अन्य परिजनों ने दोबारा से उसकी तलाश शुरू की। रोहित जब मालीखेड़ी रोड स्थित अशोक गौर की दुकान के पास पहुंचा तो उसे भाई की बाइक की सीट पड़ी दिखी। वह नजदीक पहुंचा तो कमलेश की टूटी-फूटी बाइक सड़क किनारे पड़ी मिली और कमलेश सड़क से कुछ दूर झाड़ियों में मृत हालत में पड़ा हुआ था।
पुलिस ने कार नंबर के आधार पर चालक के खिलाफ दर्ज किया मामला
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पीएम कराया और लाश परिजनों को सौंप दी। घटना स्थल पर पुलिस को टक्कर मारने वाले वाहन के टूटे हुए टुकड़े मिले थे, जिससे स्विफ्ट कार का नंबर पता चला। पुलिस ने कार नंबर के आधार पर आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। टक्कर मारने वाली कार विदिशा रोड स्थित ग्राम पिपलिया निवासी किसी व्यक्ति की बताई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि शीघ्र की आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।