अहमदाबाद: ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप के फाइनल में भारत को हरा दिया है। उसने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार 19 नवंबर को खिताबी मुकाबले को छह विकेट से जीत कर खिताब अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया छठी बार विश्व विजेता बना है।
वही इस हार के बाद अलग-अलग तरह की भावुक कर देने वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। किसी तस्वीर में रोहित शर्मा रोते दिख रहे है तो एक तस्वीर में बुमराह सिराज को ढांढस बंधाते नजर आ रहे है। जाहिर है भारत की इस हार के बाद क्रिकेट प्रशंसकों के बीच सन्नाटा पसर गया है। सभी की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है। लेकिन वही एक तस्वीर विराट और अनुष्का से जुड़ी है जो काफी वायरल हो रही है। इसमें पैवेलियन में कोहली के साथ अनुष्का नजर आ रही है। अनुष्का विराट को गले लगाकर उसे स्न्ताव्ना देने की कोशिश कर रही हैं।