अलीराजपुर : मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में एक आउट सोर्स कर्मचारी की करंट लगने की वजह से मौत हो गई। मृतक कर्मचारी लाइन सुधारने का काम कर रहा था। इस दौरान करंट लगने की वजह से उसकी जान चली गई। जिससे गुस्साए परिजनों ने शव को बिजली विभाग के कार्यालय के सामने रख कर प्रदर्शन कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई और मुआवज़े की माँग की। यह पूरा मामला आलीराजपुर के कवठु गाँव का है।