MP Next CM 2023 : मध्यप्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर दिल्ली में बैठकों का दौर जारी है। सीएम पद के लिए नेताओं ने दिल्ली में डेरा डाल के रखा हुआ है। कई सांसदों ने तो इस्तीफा देकर सीएम कौन होगा इसका सस्पेंस बढ़ा दिया। वही वरिष्ठ भाजपा नेता 9 बार के विधायक गोपाल भार्गव भी दिल्ली में डटे हुए है। इन सबसे के बीच एक सबसे बड़ सवाल लोगों में बैचेनी पैदा कर रहा है कि आखिर सभी नेता दिल्ली में डटे है, लेकिन शिवराज क्यों दिल्ली नहंीं जा रहे है? क्यों शिवराज सीएम की रेस से बाहर है? क्यों शिवराज की जगह किसी अन्य नेता को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा? क्या शिवराज को कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है?
शिवराज दिल्ली से दूर क्यों?
दरसअल, मध्यप्रदेश के अगले मुख्यमंत्री को लेकर दिल्ली में घमासान मचा हुआ है। सीएम पद के लिए कई दावेदार सामने आए है। वही आलाकमान भी सीएम फेस को लेकर मंथन कर रहा है। सभी की निगाहे सीएम फेस पर टिकी हुई है, लेकिन शिवराज ंिसह चौहान चुप क्यों है? वह लगातार अपने आप को सीएम की रेस से बाहर बता रहे है। वर्तमान सीएम शिवराज यह तक कह चुके है कि में दिल्ली नहीं जाउंगा, मैं सीएम की रेस मंे नहीं हूं। बीते दिन छिंदवाड़ा पहुंचे सीएम शिवराज ने लाडली बहनांे से कहा था की मैं काहे का सीएम? इतनी बहनों का भाई हूं, इससे बड़ा कोई और पद हो सकता है क्या? मैं मुख्यमंत्री का दावेदार न तो पहले कभी रहा न आज हूं, पार्टी जो भी काम देगी उसे पूरे समर्पित भाव से करूंगा।
क्यों शिवराज नहीं बनेंगे सीएम?
सीएम शिवराज के बयानों और चुनाव जीतने के बाद से मध्यप्रदेश का दौरा कर रहे शिवराज को लेकर अब राजनैतिग गलियारों में चर्चा है कि क्या शिवराज को कुछ बड़ा मिलने वाला है? क्यों शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश के अगले मुख्यमंत्री नहीं होंगे? फिलहाल सीएम पद की रेस में नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैलाश विजयवर्गीय और गोपाल भार्गव जैसे नाम शामिल हैं। इतना ही नहीं वीडी शर्मा और नरोत्तम मिश्रा को भी मुख्यमंत्री पद का दावेदार बताया जा रहा है। हालांकि मध्यप्रदेश की राज गद्दी किसे मिलेगी? इसका फैसला जल्द होगा।