Bhopal RTO : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के टीटी नगर में बाणगंगा चौराहा पर सोमवार सुबह ट्रैफिक सिग्नल पर हुए हादसे में युवती की मौत के अलावा पांच लोगों के घायल होने की जानकारी अस्पताल से पुलिस को मिली है। दो तीन लोगों को मामूली चोट होने के कारण उनकी जानकारी पुलिस तक नहीं पहुंच सकी। घायलों में दो लोग गंभीर है। इनमें भेरूंदा के एक बुजुर्ग व्यापारी को भी गंभीर चोट आई है। दरअसल, बुजुर्ग व्यापारी अपने भाई को देखने निजी अस्पताल आए थे। अब वह खुद जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं। उनके भतीजे ज्ञान प्रकाश ने बताया कि हादसे के बाद से ही वह कुछ बोल नहीं पा रहे हैं।
प्रदेश में चल रही अनफिट बसें
यहां सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि राजधानी समेत प्रदेशभर में अनेक अनफिट बसें चल रही हैं, लेकिन उनकी जांच नहीं होती है। जब कोई हादसा होता है तो कुछ ही दिन कार्रवाई चलती है, इसके बाद पूरा मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है। दरअसल, जय प्रकाश लखेरा (58) शास्त्री वार्ड भैरूंदा में रहते हैं और व्यापारी है। उनके बड़े भाई की हार्ट सर्जरी हुई हैं और वह चूनाभट्टी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती हैं। जय प्रकाश अपने भाई को देखने आए थे। सोमवार सुबह वह परिचित को लेने उनके घर जा रहे थे, तभी बाणगंगा चौराहा पर अन्य वाहनों के साथ उनकी स्कूटर को भी बस ने चपेट में ले लिया था। हादसे के बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे के बाद जागता है RTO, फिर खानापूर्ति
राजधानी की सड़कों पर बेखौफ अनफिट बसें दौड़ रही हैं। इसकी प्रमुख वजह आरटीओ की बेरुखी है। दरअसल, जब कभी बड़ा हादसा होता है तो आरटीओ चैकिंग में जुट जाता है। खानापूर्ति होने के बाद बसें फिर सड़कों पर दौड़ने लगी हैं और लोगों के लिए जान का खतरा बन जाती हैं। 29 नवंबर 2024 में भी अनफिट बस के ब्रेक फेल होने से एमपी नगर में दो युवाओं की जान चली गई थी। इसके बाद आरटीओ ने बसों की चैकिंग शुरू की थी।
वाहन स्वामी और खरीदार दोनों को पुलिस ने बुलाया
टीटी नगर पुलिस ने उक्त मामले में बस के मालिक को पूछताछ के लिए बुलाया था। उन्होंने बताया कि उक्त बस उन्होंने पिछले महीने प्रवेश नागर को बेच दी थी। उनके और नागर के बीच अनुबंध भी हुआ था। अनुबंध के आधार पर पुलिस ने प्रवेश नागर को भी पूछताछ के लिए थाने बुलाया। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है कि बिना बीमा और फिटनेस के बस सड़क पर कैसे चलाई जा रही थी।
कैब चालक को सीने में आई गंभीर चोट
बेकाबू बस ने स्विफ्ट डिजायर कार को भी पीछे से टक्कर मारी थी। इस हादसे में शैतान सिंह चौराहा निवासी 50 साल के गुरुचरण को चोट आई, जबकि उनकी कार आगे अन्य वाहन से टकराने के कारण बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। शैतान सिंह ने बताया कि वह सिग्नल खुलने का इंतजार कर रह रहे थे, तभी एकाएक बस धमाके की आवाज आई और उनका सीना स्टेयरिंग से टकरा गया। कार में पीछे डिक्की के पास टक्कर लगी थी। टक्कर लगने से उनकी कार सामने खड़ी अन्य कार में जाकर भिड़ गई और कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। इस हादसे में 28 साल के फिरोज खान निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी करोंद और 50 साल के रईस खान निवासी रशिदिया स्कूल के पास भोपाल को चोट आई है। दोनों मजदूरी करते हैं।
IPS स्कूल के नाम पर रजिस्टर्ड है बस
बस आईपीएस स्कूल के नाम पर रजिस्टर्ड है। स्कूल प्रबंधन से चर्चा की गई तो पता चला कि अप्रैल में ही बस बेची गई थी। बस का बीमा और फिटनेस दोनों खत्म हो चुका है। बस जिसे बेची गई थी उसके नाम पर ट्रांसफर नहीं हुई है। यानी, अभी तक यह आईपीएस स्कूल के नाम ही है।
हादसे में आयशा की मौत
इस हादसे में एक युवती आयशा की मौत हो गई है। आयशा हेलमेट पहने हुई थी। बावजूद इसके बस की रफ्तार तेज होने और चपेट में आने के कारण उसकी मौत हो गई। आयशा घर की इकलौती बेटी थी। उसके पिता जबलपुर में बैंक में नौकरी करते हैं। यह भी बताया जा रहा है कि आयशा की अगले ही महीने शादी थी और परिजन शादी की तैयारी में जुटे हुए थे।