Uma Bharti TARGET Rahul Gandhi : भोपाल : कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देश को हिला कर रख दिया है। पक्ष और विपक्ष एक सुर में इस हमले की निंदा कर रहे है। तो वही दूसरी तरफ पूर्व सीएम उमा भारती ने भी इस घटना पर दुःख जाहिर करते हुए राहुल गांधी को हमले का जिम्मेदार ठहराया है। उमा भारती ने ट्वीट कर कहा कि इन जैसे नेताओं ने धारा 370 हटाए जाने का विरोध किया था। इस वजह से आज आतंकवादियों के हौसले बुलंद है।
कश्मीर भारत का अभिन्न राज्य
पहलगाम घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने X पर लिखा- कश्मीर के पहलगाम में हुआ हमला राष्ट्रीय एकात्मता के लिए बहुत बड़ी चुनौती है। आतंकवादी कश्मीर प्रांत को भारत से अलग दिखाना चाहते हैं। कश्मीर भारत का अभिन्न राज्य है। शहीद हुए पर्यटकों की शहादत को नमन। कश्मीर भारत का अभिन्न राज्य है शहीद हुए पर्यटकों को शहादत को नमन, इस घटना के दोषियों को तो हमारी सरकार बख्सने वाली नहीं है, पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी।