ग्वालियर : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आज राजनेताओं के साथ साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज सितारों का जमावड़ लगा है। यह सभी कलाकार और राजनेता मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष (speaker of mp assembly) नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे प्रबल प्रताप सिंह की शादी का रिसेप्शन अटेंड करने के लिए पहुंचे। जिसके चलते सुबह से ही ग्वालियर एयरपोर्ट पर वीवीआईपी गेस्ट के आने का सिलसिला जारी है। बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे के रिसेप्शन में शामिल होने के लिए एक्टर सुनील शेट्टी और सोनू सूद भी ग्वालियर पहुंच चुके है। तो वही सीएम मोहन और उप राष्ट्रपति भी शादी में शामिल होने के लिए महज कुछ देर में ग्वालियर पहुंचेंगे।
रिसेप्शन के कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार शाम को विशेष विमान से परिवार के साथ ग्वालियर आएंगे। इसके अलावा प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार, हिमाचल के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ला ग्वालियर आएंगे। केन्द्र सरकार, मध्यप्रदेश व उत्तर प्रदेश के मंत्री होंगे शामिल विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर के बेटे की शादी के रिसेप्शन में शामिल।
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी होगे शादी में शामिल
उप राष्ट्रपति व तीन राज्यों के राज्यपाल के अलावा केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केन्द्रीय मंत्री नागर सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री दुर्गादास उईके सहित अन्य केन्द्रीय मंत्री भी ग्वालियर आ रहे हैं। समारोह में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के मंत्री सूर्य प्रताप शाही, राज्यमंत्री पिछड़ा वर्ग कृष्णा गौर, राज्य मंत्री नारायण सिंह पंवार, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल, मंत्री उदय प्रताप सिंह, प्रदेश प्रभारी भाजपा महेन्द्र सिंह, छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश पाण्डे के अलावा प्रदेश मंत्रीमंडल के आधा दर्जन से अधिक सदस्य भी ग्वालियर आ रहे हैं।
शहर बाहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय जामवाल, प्रदेश के संगठन महामंत्री हितानंद सहित प्रदेश भाजपा के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ अधिकारी भी इस समारोह में शामिल होने के लिए ग्वालियर आएंगे। इसके साथ ही रिसेप्शन में शामिल होने के लिए बॉलीवुड जगत और टीवी इंडस्ट्री के भी कई दिग्गज कलाकार शामिल होंगे। जिनकी सुरक्षा में शहर बाहर में पुख्ता इंतजाम किये गए है।