सादिक अली, पचमढ़ी : मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पचमढ़ी में आयोजित हो रहे जिला कांग्रेस के संगठन सृजन कार्यक्रम के दौरान, समय निकालकर पचमढ़ी के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल चौरागढ़ महादेव मंदिर में दर्शन किए। संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से पचमढ़ी में चल रहे इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के बीच, प्रदेश अध्यक्ष पटवारी ने धार्मिक आस्था का परिचय देते हुए भगवान शिव के इस प्राचीन मंदिर की यात्रा की।
भक्तों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात
इस दौरान जीतू पटवारी ने मंदिर परिसर में मौजूद भक्तों और स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। उनके साथ मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भी पूजा-अर्चना में भाग लिया।
गांवों का किया भ्रमण
कांग्रेस के महत्वाकांक्षी संगठन सृजन कार्यक्रम के दौरान आज प्रदेश भर से आए जिला अध्यक्षों को एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण दिया गया। इस ट्रेनिंग के तहत उन्हें पचमढ़ी के समीपस्थ ग्रामों का भ्रमण कराया गया, जहां उन्हें गांव की समस्याओं को समझने और ग्रामवासियों से सीधा संवाद स्थापित करने के गुर सिखाए गए।
नेताओं ने किया संवाद
जिला अध्यक्षों ने भ्रमण के दौरान ग्रामवासियों से खुलकर चर्चा की। उन्हें सिखाया गया कि कैसे गांव की बुनियादी समस्याओं जैसे पेयजल, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को पहचानें और उनके समाधान के लिए पार्टी के एजेंडे को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करें।