Shivpuri Rape Case: मध्य प्रदेश के शिवपुरी शहर की राजनीति उस समय गर्मा गई जब नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा के बेटे पर एक युवती ने गंभीर आरोप लगाए। युवती का दावा है कि आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर कई महीनों तक यौन शोषण किया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
सोशल मीडिया से हुई पहचान
मामले की शुरुआती जानकारी के अनुसार, पीड़िता और आरोपी रजत शर्मा के बीच अगस्त 2023 में सोशल मीडिया पर जान-पहचान हुई थी। धीरे-धीरे यह बातचीत नजदीकी रिश्ते में बदल गई। युवती का आरोप है कि रजत ने शादी का वादा कर उसके साथ संबंध बनाए, लेकिन बाद में किसी और से विवाह तय कर लिया।
वीडियो बनाए जाने का आरोप
पीड़िता का यह भी आरोप है कि आरोपी ने उसकी निजता का उल्लंघन करते हुए आपत्तिजनक वीडियो बनाए। युवती ने आशंका जताई कि इन वीडियो का इस्तेमाल करके उसे ब्लैकमेल भी किया जा सकता है।
राजनीतिक दबाव में नहीं हो सकी थी पहले रिपोर्ट
पीड़िता का कहना है कि वह इससे पहले चार बार थाने गई थी लेकिन कथित राजनीतिक दबाव के चलते उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई। आखिरकार बुधवार देर रात उसने सारी हिम्मत जुटाकर पुलिस के पास जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई।
शहर में मचा सियासी हलचल
इस घटना के सामने आने के बाद शिवपुरी की राजनीति में हलचल मच गई है। नगर पालिका अध्यक्ष के बेटे के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामला दर्ज होने से विपक्षी दलों को सरकार पर सवाल उठाने का मौका मिल गया है। अब देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले में कितनी पारदर्शिता और निष्पक्षता से कार्रवाई करती है।