रीवा : मध्य प्रदेश के रीवा की रहने वाली एक छात्रा ने बुधवार शाम को सुसाइड कर लिया। छात्रा NEET की तैयारी कर रही थी। माना जा रहा है कि छात्रा के परीक्षा में कम नंबर आने की वजह से उसने ये कदम उठाया। जिस वक़्त छात्रा ने यह कदम उठाया उस वक़्त घर में छात्रा की मां थी। फ़िलहाल पुलिस ने शव को बरामद कर मामले की जांच कर रही है।
परीक्षा में कम नंबर आने की वजह से डिप्रेशन में थी छात्रा
मिली जानकारी के अनुसार 18 साल की बगिशा तिवारी पिछले एक साल से कोटा के जवाहर नगर स्थित पुखराज एलिमेंट बिल्डिंग की 5वीं मंजिल पर कमरा नं. 503 में मां और भाई के साथ रहा करती थी और नीट की तैयारी कर रही थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि छात्रा ने परीक्षा में कम नंबर आने की वजह से डिप्रेशन में थी। जिसके वजह से छात्रा ने घर की बालकनी से कूदकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही
कोटा पुलिस के मुताबिक, घटना बुधवार शाम की है। जिस वक्त छात्रा ने ये कदम उठाया, उस वक्त उसकी मां सो रही थी। शाम 4 बजे बगिशा मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में अपने फ्लैट के कमरे की खिड़की से कूद गई। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। छात्रा को प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। आज शव को परिजनों को सौपा जाएगा। फ़िलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।