Bhul Chook Maaf movie release date postponed again मुंबई : राजकुमार राव की 'भूल चूक माफ' एक पर फिर रिलीज होते होते रह गई। यह फिल्म पहले 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। लेकिन मेकर्स ने भारत और पाक के बीच तनाव का एक्सक्यूज़ देते हुए फिल्म को बड़े पर्दे की जगह ओटीटी पर 16 मई को रिलीज करने का फैसला लिया था। लेकिन मार्कर्स ने दोबारा फिल्म 'भूल चूक माफ' की रिलीज़ डेट में बदलाव करते हुए फिल्म को ओटीटी के साथ बड़े पर्दे पर रिलीज़ करने का फैसला लिया है।
खराब एडवांस बुकिंग के चलते कैंसिल की गई फिल्म की रिलीज
इधर, फिल्म की रिलीज को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है। जिसके अनुसार पीवीआर ने यह दावा किया है कि मेकर्स ने खराब एडवांस बुकिंग के चलते बड़े पर्दे की जगहे ओटीटी पर करने का फैसला लिया। जिसके चलते पीवीआर को 60 करोड़ का नुकसान हुआ। ऐसे में पीवीआर ने मैडॉक कंपनी से नुकसान को भरने की मांग करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटया था। जिसके बाद कोर्ट ने मैडॉक के दावे को खारिज कर फैसला पीवीआर आईनॉक्स के पक्ष में सुनाया। जिसके बाद दोनों के बीच फिल्म की रिलीज को लेकर समझौता हो गया।
23 मई को रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि राजकुमार राव की फिल्म अब सिनेमाघरों में 23 मई को रिलीज होगी। इस बात की आधिकारिक जानकारी खुद मेकर्स ने दी। इतना ही नहीं फिल्म ओटीटी पर भी 6 जून को दस्तक देने को तैयार है । जिसको लेकर फिल्म की टीम ने प्रचार प्रसार नए सिरे से करना शुरू कर दिया है।
फिल्म में ये कलाकार साथ काम करते आएंगे नजर
इस फिल्म में राजकुमार राव और वामिका गब्बी के अलावा संजय मिश्रा, जाकिर हुसैन, सीमा पहवा और इश्तियाक खान जैसे कलाकार एक साथ काम करते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन करण शर्मा ने किया है। तो वही भूल चूक माफ़ का निर्माण दिनेश विजान ने मैडॉक फ़िल्म्स के बैनर तले किया है। प्रोडक्शन हाउस ने हाल ही में 2025 में 'छावा' और 'स्काई फोर्स' जैसी हिट फिल्में बनाई हैं। फिल्म अब अगले शुक्रवार को प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी।