जयपुर: राजस्थान के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर सामने आया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ग्राम विकास अधिकारी (VDO) के 851 पदों पर सीधी भर्ती की तैयारी कर रहा है। बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने इस बहुप्रतीक्षित भर्ती की जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि भर्ती का विज्ञापन मई के अंतिम सप्ताह में जारी किया जाएगा और जून के पहले सप्ताह से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। परीक्षा का आयोजन 12 जुलाई 2025 को प्रस्तावित है।
केवल CET पास उम्मीदवार ही कर सकेंगे आवेदन:
इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए ग्रेजुएशन लेवल की सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) पास होना अनिवार्य है। जो अभ्यर्थी CET पास नहीं हैं, वे आवेदन के लिए पात्र नहीं होंगे।
पदनाम में हुआ बदलाव:
पहले इस भर्ती को 'ग्राम सेवक' के नाम से जाना जाता था, जिसे अब बदलकर 'ग्राम विकास अधिकारी (VDO)' कर दिया गया है।
भर्ती की प्रमुख योग्यता और शर्तें:
शैक्षणिक योग्यता: CET (Graduation Level) पास होना अनिवार्य
कंप्यूटर ज्ञान: निम्न में से कोई एक अनिवार्य
RS-CIT (RKCL) प्रमाण पत्र
12वीं कक्षा में कंप्यूटर विषय
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर डिप्लोमा या डिग्री
आयु सीमा: 18 से 40 वर्ष (आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट)
दो चरणों में होगी परीक्षा:
भर्ती परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी:
प्रारंभिक परीक्षा
मुख्य परीक्षा
केवल प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को ही मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा।