IDBI Bank Recruitment 2025: बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशख़बरी, आईडीबीआई बैंक ने 600 से ज्यादा जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन आज यानि की 8 मई से शुरू हो गई। तो वही अप्लाई करने की लास्ट डेट 20 मई निर्धारित की गई है। इच्छुक और योग उम्मीदवार जो भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते है बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट idbibank.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बैंक ने यह भर्ती JAM ग्रेड O पर निकाली है।
IDBI Bank Job Vacancy 2025
कुल पद: 676
पदों का विवरण
- अनारक्षित 271 पद
- ओबीसी के लिए 124
- ईडब्ल्यूएस के लिए 67
- एससी के लिए 140,
एसटी के लिए 74 पद आरक्षित हैं।
योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। सरकार/सरकारी निकायों जैसे एआईसीटीई, यूजीसी आदि द्वारा मान्यता प्राप्त/अनुमोदित विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 60% (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए 55%) के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। केवल डिप्लोमा कोर्स पास करना पात्रता मानदंड को पूरा करने के रूप में नहीं माना जाएगा। उम्मीदवारों से कंप्यूटर में दक्षता की अपेक्षा की जाती है।
सिलेक्शन प्रोसेस :
- ऑनलाइन टेस्ट
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- पर्सनल इंटरव्यू
- प्री रिक्रूटमेंट मेडिकल टेस्ट
आयु सीमा: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।1 मई 2025 तक
आवेदन शुल्क: अन्य सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1050 रुपये निर्धारित है और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये तय है। भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, आईएमपीएस, कैश कार्ड/मोबाइल वॉलेट का उपयोग करके किया जा सकता है।
महत्वपूर्ण तिथियां
- ऑनलाइन आवेदन शुरू: 8 मई 2025
- आवेदन की अंतिम तारीख: 20 मई 2025
- ऑनलाइन परीक्षा की तारीख: 8 जून 2025 (रविवार)
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट idbibank.in पर जाएं।
- होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करें।
- अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
- जरूरी डाक्यूमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
- अपनी कैटेगरी के अनुसार फीस का भुगतान करें।
- फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे सब्मिट कर दें।
- इसका प्रिंटआउट निकाल कर रखें।