Railway Recruitment 2024: रेलवे में बिना परीक्षा नौकरी पाने का युवाओं के पास शानदार मौका, रेलवे ने लोको पायलट सहित 598 पदों पर भर्तियां निकाली है। जिसके लिए आवेदन की आखिर तारीख 7 जून है। इच्छुक और योग उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते है वे जल्द ही आधिकारिक साइट secr.indianrailways.gov.in पर विजिट कर सकते है।
बता दें कि ये भर्ती भारतीय रेलवे ने SECR के तहत नागपुर डिवीजन में असिस्टेंट लोको पायलट के पदों पर वैकेंसी निकाली है. रेलवे द्वारा जारी नोटिफिकेशन के तहत इन पदों पर 10वीं पास भी आवेदन कर सकते है।
इन पदों पर होगी भर्तियां
यूआर- 464 पद
एससी- 89 पद
एसटी- 45 पद
कुल पदों की संख्या- 598 पद
उम्मीदवारों की योग्यता
रेलवे द्वारा निकली इस भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। जिसमें आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। इसके साथ ही आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए। ये योग्यता रखने वाले ही उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते है।
जानिए क्या है आयु सीमा
अगर उम्मीदवार अनारक्षित वर्ग का है तो जारी सूचना के अनुसार उसकी आयु सीमा 18 साल से लेकर 42 साल के बीच होनी चाहिए। इसके साथ ही एससी, एसटी वर्ग वाले उम्मीदवारों की आयुसीमा भी 18 साल से लेकर 42 साल के बीच होनी चाहिए।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर जाएं।
यहां पर संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करके ओपन करिए।
फिर अपना नाम, ईमेल पता, मोबाइल नंबर और अन्य जानकारी दें।
इसके बाद जन्म प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र और अन्य जरूरी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें।
इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करके फॉर्म सब्मिट कर दीजिए।
भरे गए आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट जरूर निकाल कर रख लें।