Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के बीच अटूट प्रेम और एक-दूसरे की रक्षा करने के वादे का प्रतीक है. इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी लंबे आयु की कामना करती है। इस साल भी रक्षाबंधन का त्योहार सावन पूर्णिमा तिथि को मनाया जाएगा। ऐसे में त्योहार 8 या 9 तारीख में से किस दिन मनाया जाएगा। इसको लेकर लोगों में कन्फ्यूज़ है। तो चलिए जानते है की इस साल रक्षाबंधन का त्योहार कब मनाया जाएगा....
9 अगस्त को मनाया जाएगा रक्षाबंधन का पर्व
हर साल रक्षाबंधन पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. इस बार सावन पूर्णिमा तिथि 8 अगस्त की दोपहर 2:12 बजे शुरू होगी और समापन 9 अगस्त को 1:21 बजे पर होगी. हिन्दू धर्म में उदयातिथि का विशेष महत्व होता है, इसीलिए इस साल रक्षाबंधन शनिवार, 9 अगस्त को मनाया जाएगा।
दो शुभ मुहूर्त
तो वही राखी बांधने का शुभ मुहूर्त शनिवार, 9 अगस्त की सुबह 5:35 बजे से लेकर दोपहर 1:24 बजे तक है. इस मुहूर्त में राखी बांधना बेहद ही शुभ होगा। वहीं आप अभिजीत मुहूर्त में भी अपने भाई को राखी बांध सकते हैं. अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 12:53 बजे के बीच होगा।