मुंबई: 1 मई 2025 को मुंबई एक बार फिर 'ग्लोबल एंटरटेनमेंट हब' में तब्दील हो गया, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने WAVES 2025 (World Audio Visual Entertainment Summit ) का भव्य शुभारंभ किया। बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस चार दिवसीय समिट में 100 से अधिक देशों के कलाकार, क्रिएटर्स, निवेशक और नीति निर्माता एक मंच पर एकत्र हुए हैं।
भारतीय सिनेमा के लीजेंड्स को मिला सम्मान:
इस खास मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय सिनेमा की 5 महान हस्तियों को श्रद्धांजलि स्वरूप स्मारक डाक टिकट जारी किए। इनमें शामिल –
दिवंगत अभिनेता गुरुदत्त
बहुआयामी कलाकार प. भानुमति
प्रतिष्ठित निर्देशक राज खोसला
बांग्ला सिनेमा के दिग्गज ऋत्विक घटक
संगीत निर्देशक और लेखक सलिल चौधरी
पीएम मोदी का कलाकारों को संबोधन:
पीएम मोदी ने मुंबई में विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन 2025 (वेव्स 2025) में सभी कलाकारों, कंटेंट क्रिएटर्स, रचनात्मक विचारकों को संबोधित करते हुए कहा "आज 100 से अधिक देशों के कलाकार, इनोवेटर्स, निवेशक और नीति निर्माता एक ही छत के नीचे एकत्रित हुए हैं। हम प्रतिभा और रचनात्मकता के वैश्विक पारिस्थितिकी तंत्र की नींव रख रहे हैं। वेव्स एक ऐसा वैश्विक मंच है जो हर कलाकार और क्रिएटर का है।"
उन्होंने कहा, 'ग्लोबल टैलेंट और ग्लोबल क्रिएटिविटी का यह संगम एक नई नींव रख रहा है। WAVES केवल एक शॉर्ट फॉर्म नहीं है, बल्कि यह वास्तव में संस्कृति, रचनात्मकता और वैश्विक कनेक्शन की एक लहर है। यह तो अभी शुरुआत है, वेव्स में और भी कई खूबसूरत लहरें आना बाकी हैं।'
वेव्स 2025 में पीएम मोदी ने कहा, "पिछली शताब्दी में भारतीय सिनेमा दुनिया के हर हिस्से में भारत को लोकप्रिय बनाने में सफल रहा है। यह रूस में राज कपूर की लोकप्रियता, कान्स में सत्यजीत रे की लोकप्रियता और ऑस्कर में RRR की सफलता से स्पष्ट है।" 'क्रिएट इन इंडिया, क्रिएट फॉर द वर्ल्ड' का सही समय है
ग्लोबल एंटरटेनमेंट को मिलेगा नया मंच:
WAVES 2025 को पीएम ने एक ऐसा मंच बताया है, जहां मीडिया और मनोरंजन उद्योग से जुड़े सभी पहलू—फिल्म, टीवी, म्यूजिक, ओटीटी, एनीमेशन, गेमिंग और डिजिटल कंटेंट—एक ही मंच पर संवाद और सहयोग के लिए आएंगे। यह सम्मेलन भारत को क्रिएटिव सुपरपावर के रूप में उभारने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
स्टार्स की चकाचौंध: एक छत के नीचे बॉलीवुड का कारवां:
WAVES 2025 के उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड की चमक भी देखने लायक रही। मंच पर एक साथ पहुंचे: आमिर खान, हेमामालिनी, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर,मिथुन चक्रवर्ती, रजनीकांत, मोहनलाल, चिरंजीवी, अक्षय कुमार, एसएस राजामौली, एआर रहमान, अनिल कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, करण जौहर सहित अन्य सितारों को एक छत के नीचे इस सम्मेलन में देखा गया।