PM Modi meet Soldier: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद आज मंगलवार को सेना के जवानों से प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात की है। दरअसल आज सुबह आदमपुर एयरबेस में उन्होंने एयरफोर्स और भारतीय सेना बहादुर जवानों से विशेष मुलाकात की है। जिन्होंने पाकिस्तानी सेना को ऑपरेशन सिंदूर के तहत धूल चटाई है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने यहां पर एयरफोर्स के टेक्निकल एक्सपर्ट से भी मुलाकात किया है।
वायु सेना का बढ़ाया मनोबल :
मंगलवार सुबह प्रधानमंत्री मोदी जैसे ही आदमपुर एयरबेस पहुंचे तो वहां पर 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के नारे गूंजने लगे। यहां पीएम मोदी ने वायु सेना के सैनिकों और बहादुर योद्धाओं से संवाद कर और साथ ही उनका मनोबल भी बढ़ाया।वहीं उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को हमारे सशस्त्र बलों ने सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। देश हमेशा उनका आभारी रहेगा। भारत-पाकिस्तान संघर्ष में आदमपुर एयर बेस ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर ((PoK) स्थित नौ आतंकी शिविरों को तबाह कर दिया है।
जवानों के साथ रहना खास अनुभव: पीएम मोदी
तस्वीरें शेयर कर साझा किए बहादुरी के किस्से अपने एक्स हैंडल में पीएम ने लिखा कि मैं आज सुबह वायुसेना स्टेशन आदमपुर गया और हमारे बहादुर सैनिकों और वायु योद्धाओं से मिला। जवानों के साथ रहना साहस, निडरता और दृढ़ संकल्प के प्रतीक बहुत ही खास अनुभव था। सशस्त्र बलों के प्रति भारत हमारे हमेशा आभारी रहेगा। वे हमारे देश के लिए सब कुछ करते हैं।
यहां हुआ था मिसाइल अटैक :
पाकिस्तान ने 9 और 10 मई की रात आदमपुर एयरबेस पर मिसाइल अटैक किया था, लेकिन इसे भारतीय वायुसेना ने विफल कर दिया था। सोमवार को डीजी एयर ऑपरेशन एयर मार्शल एके भारती ने बताया है कि ऑपरेशन सिंदूर का मुख्य उद्देश्य केवल आतंकवादियों को निशाना बनाना था, न कि पाकिस्तानी नागरिकों और पाकिस्तानी सेना से भिड़ना।