भोपाल : पासपोर्ट एक ऐसा जरूरी दस्तावेज है, जो न सिर्फ आपको विदेश जाने में मदद करता है। बल्कि आपकी पहचान बताता है। पहले पासपोर्ट बनवाने के लिए लोगों को कई तरह के डाक्यूमेंट्स के साथ पासपोर्ट ऑफिस के बार बार चक्कर लगाने पड़ते थे। लेकिन अब आप इंटरनेट के माध्यम से घर बैठे आसानी से पासपोर्ट बना सकते है। दरअसल, विदेश मंत्रालय ने प्रदेश में ऑनलाइन पासपोर्ट मोबाइल वैन शुरू कर रही है। जहां पर वैन घर घर जाकर डाक्यूमेंट्स का वारीफिकेशन करेगा। फ़िलहाल यह सुविधा मध्य प्रदेश के किन जगहों में शुरू की जाएगी। इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
वैन में फिंगरप्रिंट्स, बायोमेट्रिक स्कैनिंग सहित मिलेगी अन्य सुविध
बता दें कि मप्र में यह सेवा उन जिलों या इलाकों में दी जाएगी। जहां पर अभी तक पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र की सुविधा नहीं है। इसके लिए जल्द ही शेड्यूल भी तैयार किया जाएगा। वैन में फिंगरप्रिंट्स, बायोमेट्रिक स्कैनिंग, दस्तावेज सत्यापन और फोटो खींचने की पूरी प्रक्रिया मौजूद होगी। सरकार के इस फैसले से न सिर्फ पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया सरल होगी बल्कि लोगों को राहत भी मिलेगी। जो लोग पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं वह अप्वाइंटमेंट के लिए passportindia.gov.in वेबसाइट पर जाकर समय ले सकते हैं।
पुलिस वेरिफिकेशन की प्रक्रिया हुई ऑनलाइन
मोबाइल वैन सेवा के लिए अलग से अपॉइंटमेंट जारी किए जाएंगे। आवेदक सुविधा के अनुसार स्लॉट बुक कर सकते हैं। आवेदन के साथ साथ सरकार ने पुलिस वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को भी ऑनलाइन कर दिया है। थाने में जाकर आप ओरिजिनल दस्तावेज दिखाकर वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकते हैं। इसके बाद पासपोर्ट कार्यालय में शैक्षणिक दस्तावेज व अन्य प्रमाणपत्र दिखाकर भौतिक सत्यापन करवाना होगा। बगैर किसी औपचारिकता के पासपोर्ट आपके बताए पते पर पोस्टल सर्विस से भेज दिया जाएगा।