भोपाल। परवलिया सड़क थाना पुलिस द्वारा अवैध रुप से संचालित बालगृह के संचालक अनिल मैथ्यू को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह आरोपी बाल गृह में लड़कियों के धर्म परिवर्तन कराने के मामले में अब तक फरार चल रहा था। देहात पुलिस ने इसे अब गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आपको बते दें इसी आरोपी के बालगृह से 26 नाबालिग लड़कियां गायब हुई थी। केस में हर दिन नए खुलासों से साथ ही आरोपी पर धाराएं भी बढ़ती जा रही थी। परवलिया थाना क्षेत्र में आरोपी कई दिनों से इस अवैध बालगृह को संचालित कर बालिकाओं के धर्म परिवर्तन करा रहा था। इसी मामले में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कार्रवाई किए जाने की मांग की थी। इसपर अब एमपी के नए सीएम मोहन यादव द्वारा सख्त कार्रवाई के निर्देश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में दो अधिकारियों को प्रशासन द्वारा सस्पेंड भी कर दिया गया था।