भोपाल : प्रसिद्द कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने महिलाओं के पहनावे को लेकर दिए एक बयान ने सोशल मीडिया में तहलका मचा दिया है। पंडित प्रदीप मिश्रा ने हाल ही में अपने कथा के दौरान महिलाओं के साथ बढ़ते अपराध को लेकर उनके पहनावे को जिम्मेदार ठहराया है। प्रदीप मिश्रा ने कहा कि अगर ‘लड़कियों की नाभि ढकी रहेगी, तभी वो सुरक्षित रहेंगी। प्रदीप मिश्रा का यह बयान सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिस पर लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे है।
दुनिया की कोई भी सरकार अपराध रोक नहीं सकती
पंडित प्रदीप मिश्रा की इन दिनों जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में शिव महापुराण कथा कर रहे है। जहां उन्होंने महिलाओं के साथ बढ़ते अपराध को लेकर कहा कि दुनिया की कोई भी सरकार अपराध रोक नहीं सकती, उसे केवल संस्कार ही रोक पाएंगे। प्रदीप मिश्रा ने चंचला देवी का उदाहरण देते हुए कहा कि वह हमेशा अपने पति को यही समझाती थीं कि गलत काम मत करो, गलत नजर और गलत विचार मत रखो। आज के जमाने में हर महिला यही सीख दे रही है, लेकिन आज के जमाने में सबसे गलत स्त्रियों का पहनावा है।
लड़कियों की नाभि की तुलना तुलसी के जड़ से की
प्रदीप मिश्रा ने लड़कियों की नाभि की तुलना तुलसी के जड़ से करते हुए कहा कि अगर तुलसी के पौधे की जड़ दिखने लगे तो पौधा मर जाता है। ऐसे ही लड़कियों की नाभि भी उनके शरीर की जड़ है। उसे ढक कर रखना चाहिए। जितना ढका रहेगा, महिलाएं उतनी सुरक्षित बनी रहेंगी।