India Pakistan War : भारत ने शाम पांच बजे से संघर्ष विराम का ऐलान किया था। इसके ठीक 3 घंटे बाद रात 8 बजे पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। महज तीन घंटे में पाकिस्तान ने 2 सौ ड्रोन छोड़ दिए। हालांकि भारतीय सुरक्षा बलों ने सभी ड्रोन गिरा दिए। जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर फायरिंग हुई। उधमपुर में पाकिस्तानी ड्रोन नजर आए। बारामूला और राजौरी में भी फायरिंग कर दी। पाकिस्तान की तरफ से हो रही फायरिंग का बीएसएफ ने मुंहतोड़ जवाब दिया।
उमर अब्दुल्ला ने किया ट्वीट
जब बीएसएफ के जवान भारी पड़े तो रात 10 बजे पाकिस्तान को फायरिंग रोकना पड़ी। कच्छ में भी पाक के ड्रोन देखे गए। पाक की इस कार्रवाई से राजस्थान के बाड़मेर और पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों में ब्लैक आउट हो गया है। उधमपुर में ब्लैकआउट के बीच भारत की वायु रक्षा ने पाकिस्तानी ड्रोन को रोका। यहां आसमान में लाल धारियां दिखीं और विस्फोटों की आवाज़ सुनाई दी। जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया कि संघर्ष विराम को क्या हो गया? श्रीनगर में विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं।
भारत निर्णायक जवाब देगा
ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीजफायर पर बनी सहमति को लेकर कॉमोडोर रघु नायर ने स्पष्ट किया, भारत की थल सेना, वायुसेना और नौसेना पूरी तरह मुस्तैद है। शनिवार को बनी सहमति के तहत सेना धैर्य का परिचय देगी। हालांकि, मातृभूमि की रक्षा और भारत की संप्रभुता को अक्षुण्ण रखने के लिए सेना प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से किसी भी दुस्साहस का पूरी ताकत से जवाब दिया जाएगा। उन्होंने देश की सख्त नीति और निर्णय का संकेत भी दिया। कॉमोडोर रघु ने कहा कि भविष्य में उकसावे की किसी भी कार्रवाई का निर्णायक जवाब दिया जाएगा। सेना भारत की हिफाजत के लिए किसी भी ऑपरेशन को लॉन्च करने के लिए हर समय तैयार है।