Pachmarhi News : प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी अपनी नैसर्गिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है लेकिन इसके विपरीत पचमढ़ी की जनता काफी लंबे समय से मोबाइल नेटवर्क कंपनियों द्वारा दी जा रही बेकार नेटवर्क व्यवस्था से परेशान है। पचमढ़ी में मुख्य रूप से बीएसएनल एवं एयरटेल का उपयोग किया जाता है कुछ महीनो से एयरटेल की सेवा काफी परेशान कर रही है वहीं बीएसएनएल तो सालों से खराब सर्विस देने के लिए मशहूर है।
कॉलिंग के मामले में एयरटेल का बुरा हाल
जैसा कि हमने बताया पचमढ़ी में एयरटेल की सिम काफी लोगों द्वारा उपयोग की जाती है लेकिन इसके बावजूद भी कंपनी द्वारा अपने उपभोक्ताओं का ख्याल नहीं रखा जा रहा है एयरटेल की कॉलिंग सुविधा अपने निचले स्तर पर है। उपभोक्ता परेशान हो चुका है एवं कंप्लेंट कर करके परेशान है। हमने एयरटेल पिपरिया से संबंधित अधिकारी मोहित धाकड़ से इस संबंध में बात की जिसमें उन्होंने स्वीकारा की पचमढ़ी में एयरटेल की सर्विस काफी खराब चल रही है एवं लगातार उसको सुधारने का प्रयास किया जा रहा है पचमढ़ी की जनसंख्या के हिसाब से एयरटेल की टावर साइट कम है जिसके कारण यह समस्या आ रही है।
बीएसएनएल की ऑप्टिकल सर्विस काफी स्लो
पचमढ़ी के रहवासी घरों में एवं ऑफिस में इंटरनेट उपयोग करने के लिए बीएसएनएल की ऑप्टिकल फाइबर सर्विस का उपयोग करने लगे हैं लेकिन आलम यह है की एक बेहतर स्टेबल कनेक्शन बना रहे इसके लिए कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है आए दिन इंटरनेट सुविधा बंद हो जाती है और जब इंटरनेट शुरू रहता है तब वह स्टेबल नहीं रहता स्पीड काफी कम रहती है।
जिओ के नेटवर्क से भी परेशान है लोग
पचमढ़ी में बाहर से आने वाले ज्यादातर पर्यटक जिओ की सिम का इस्तेमाल करते हैं लेकिन जिओ का नेटवर्क में पचमढ़ी में काफी कम मिलता है जिसके कारण अधिकतर सैलानी जब रेस्टोरेंट में खाना खाते हैं या कहीं और पेमेंट करने के लिए कोड स्कैन करते हैं तो उन्हें बार कोड स्कैन करने के बाद रोड पर आकर नेटवर्क ढूंढना पड़ता है और पेमेंट करनी होती है।
बैंकों में सर्वर प्रॉब्लम
पचमढ़ी में इंटरनेट की सुविधा इतनी खराब है कि बैंकों में भी आए दिन सरवर की प्रॉब्लम बनी रहती है वहीं आधार केंद्र में भी कम स्पीड से चल रहे नेटवर्क के कारण आधार संबंधित कार्य काफी धीमी गति से हो रहे हैं जिसका खामिया आज सीधा पचमढ़ी की जनता को भुगतना पड़ रहा है।
पचमढ़ी में लगातार रहता है विविआईपी मूवमेंट
प्रदेश का एकमात्र एवं देश का ख्याति प्राप्त हिल स्टेशन होने के कारण पचमढ़ी में लगातार वीवीआईपी मूवमेंट बना रहता है इसके बावजूद पता नहीं क्यों मोबाइल नेटवर्क कंपनियां अपनी सर्विस में सुधार कर रही हैं। आप जब यह आर्टिकल पढ़ रहे होंगे शायद तब भी पचमढ़ी का कोई नागरिक हेलो हेलो बोलकर कॉलिंग में परेशान हो रहा होगा या खराब स्पीड वाले इंटरनेट से जूझ रहा होगा।