MP Morining News : मध्यप्रदेश में तेज सर्दी और घने कोहरे ने जनजीवन पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। कई जिलों में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जबकि शीतलहर और सर्द हवाओं के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। राजधानी भोपाल में बीते 10 वर्षों का रिकॉर्ड टूट गया है।
स्कूलों की छुट्टी, विजिबिलिटी शून्य
तेज ठंड और कोहरे को देखते हुए इंदौर, रायसेन, ग्वालियर और नर्मदापुरम में आज भी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। वही घने कोहरे के चलते ग्वालियर, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में दृश्यता न के बराबर रही। वहीं भोपाल, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर मालवा, राजगढ़, शाजापुर, विदिशा, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, सीहोर, सागर, कटनी, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, उमरिया, शहडोल और मैहर में भी कोहरे का व्यापक असर देखा गया। भोपाल, सीहोर, राजगढ़ और शाजापुर में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया गया है।
कोल्ड वेव और तापमान की स्थिति
राजगढ़: 2 डिग्री (सबसे कम)
शहडोल (कल्याणपुर): 2.8 डिग्री
शाजापुर: 3.7 डिग्री
मंदसौर: 3.8 डिग्री
भोपाल: 3.8 डिग्री
इंदौर: 8.6 डिग्री
ग्वालियर: 7.3 डिग्री
उज्जैन व जबलपुर: 7.8 डिग्री सेल्सियस
ईरानी डेरे के नेटवर्क को तोड़ने की तैयारी
भोपाल में ईरानी डेरे से जुड़े अपराध नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए पुलिस ने रणनीति तैयार कर ली है। पुलिस ईरानी डेरे से जुड़े लोगों और उनके मददगारों की कुंडली खंगाल रही है। जांच में सामने आया है कि यहां अलग-अलग गैंग सक्रिय थे, जो नकली सोना, फर्जी अधिकारी बनकर ठगी, नकली करेंसी, चोरी और लूट जैसी वारदातों को अंजाम देते थे। लूट का माल खरीदने और अपराधियों को शरण देने वाले भी पुलिस के टारगेट पर हैं।
मध्यप्रदेश में लागू होगा हरियाणा मॉडल
मध्यप्रदेश सरकार हरियाणा मॉडल को अपनाने की तैयारी में है। उच्च शिक्षा विभाग ने इसके अध्ययन के लिए सात सदस्यीय समिति गठित की है। इस मॉडल के लागू होने से प्रदेश के करीब 4500 अतिथि विद्वानों का वेतन डेढ़ गुना बढ़ेगा और उनकी सेवाएं सेवानिवृत्ति आयु तक स्थायी रहेंगी।
MBBS छात्र से मारपीट
भोपाल में MBBS थर्ड ईयर के छात्र अमन त्रिपाठी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि RGPV के छात्र अश्विनी श्रीवास्तव और उसके साथियों ने नशे की हालत में मारपीट की। छात्र के सिर में चोट आई, जिसका वीडियो भी सामने आया है। गांधी नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
स्लीपर बसों पर सख्ती
मध्यप्रदेश में संचालित सभी स्लीपर बसों की जांच के निर्देश जारी किए गए हैं। ड्राइवर केबिन की पार्टिशन डोर हटेगी। स्लीपर बर्थ के स्लाइडर हटेंगे। 10 किलो का फायर एक्सटिंग्विशर अनिवार्य रहेगा। फायर डिटेक्शन सिस्टम एक माह में लगाना होगा। सभी RTO एक सप्ताह में रिपोर्ट भेजेंगे।
1 मार्च से UTS ऐप बंद
रेलवे ने बड़ा फैसला लेते हुए 1 मार्च से UTS मोबाइल ऐप बंद करने की घोषणा की है। अब अनारक्षित टिकटों की बुकिंग केवल “रेल वन” ऐप के जरिए होगी। इसका उद्देश्य यात्रियों को एक ही प्लेटफॉर्म पर सभी सेवाएं उपलब्ध कराना है।
कोहरे से ट्रेनें लेट
घने कोहरे के कारण मेल-एक्सप्रेस, दक्षिण एक्सप्रेस, शान ए भोपाल एक्सप्रेस, सिंगरौली एक्सप्रसे समेत बंदे भारत, राजधानी, दुरंतो और शताब्दी जैसी प्रीमियम ट्रेनें भी 16 घंटे तक लेट चल रही हैं।