भोपाल : मध्यप्रदेश के सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं को बेहतर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रदेश में टीकाकरण को बढ़ावा देने सरकार ने भोपाल, इंदौर सहित 8 शहरो के सरकारी अस्पतालों में आधुनिक वैक्सीनेशन सेंटर बनाने का फैसला लिया है। जिसके लिए केंद्र सरकार की तरह से बजट भी जारी कर दिया है।
वैक्सीनेशन केंद्रो बनाने दिया गया 4 महीने का समय
बता दें कि आधुनिक वैक्सीनेशन सेंटर बनाने के लिए विभाग ने 4 महीने का समय तय किया है। जहां पर बच्चों के खेलने के लिए प्ले स्टेशन बनाया जायेगा। साथ ही बच्चों को खेलने के लिए खिलौनों साथ परिजनों के मनोरंजन की सुविधा भी होगी। खास बात यह है कि इन सेंटरों में वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट भी मिलेगा। साथ ही वैक्सीन को उचित तापमान और सुरक्षा के साथ रखने के लिए विशेष व्यवस्था भी की जाएगी।
आठ शहरों में 26 मॉडर्न वैक्सीनेशन सेंटर खुलेगा
बता दें कि मध्य प्रदेश के आठ शहरों में 26 मॉडर्न वैक्सीनेशन सेंटर बनाने के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने करोड़ो रूपए का बजट जारी किया है। इसके साथ ही वैक्सीनेशन सेंटर खुलने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कई बार वैक्सीनेशन केंद्रो में सुविधा नहीं होने की वजह से लोग अपने बच्चों को वैक्सीनेशन करने निजी अस्पतालों में ले जाते हैं। आधुनिक वैक्सीनेशन सेंटर बनने से टीकाकरण की संख्या बढ़ेगी। मॉडर्न सेंटर में शून्य से 18 साल के बच्चों के साथ गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण भी होगा।
इन सेंटरों पर यह मिलेगी सुविधा
1. टीकाकरण के दौरान बच्चों को आराम से सुलाने की जगह होगी।
2. सेंटर पर यूविन पोर्टल से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की सुविधा होगी।
3.माता-पिता और अभिभावकों के लिए बैठने की आरामदायक व्यवस्था।
4. बड़े बच्चों के लिए प्ले एरिया भी होगा।
5. वैक्सीन को उचित तापमान और सुरक्षा के साथ रखने के लिए विशेष व्यवस्था होगी।
6- पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था होगी ताकि टीकाकरण सही से हो सके।
प्रदेश के आठ शहरों में बन रहे इतने सेंटर
भोपाल- 4, उज्जैन- 4,ग्वालियर- 4,जबलपुर-4 ,इंदौर- 4, सागर- 2, रीवा- 4, छिंदवाड़ा- 1 सेंटर होंगे। राजधानी भोपाल के जयप्रकाश जिला (जेपी) अस्पताल, सिविल अस्पताल, गांधीनगर, सिविल अस्पताल, बैरागढ़ और कैलाशनाथ काटजू अस्पताल में सेंटर बनाया जाएगा