रामेश्वर शर्मा : ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारतीय जनता पार्टी के विधायक रामेश्वर शर्मा ने पाकिस्तान को कड़े शब्दों में चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अब यह बात समझ लेनी चाहिए कि अगर वह अपनी हद में रहेगा, तो बचा रहेगा, लेकिन जैसे ही वह मर्यादा लांघेगा, भारतीय सेना उसे ज़मीन में दफन कर देगी।
औकात में रहोगे तो...
रामेश्वर शर्मा ने कहा कि औकात में रहोगे तो जिंदा रहोगे, औकात से बाहर जाओगे तो ज़मीदोज़ कर दिए जाओगे। पाकिस्तान की धरती पर पनप रहे आतंकवाद को भारत बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत की कार्रवाई सिर्फ आतंकियों के खिलाफ है, आम नागरिकों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया है। उन्होंने दोहराया कि भारतीय सेना ने सटीक हमले किए हैं और केवल आतंकी ठिकानों को ही निशाना बनाया है। विधायक ने सख्त लहजे में कहा कि पाकिस्तान को चेतावनी है कि वह भारत के सिख समुदाय या किसी अन्य नागरिक समूह पर हमला करने की भूल न करे। भारत की सेना इस तरह की हरकतों का करारा जवाब देने में सक्षम है और आगे भी आतंकवादियों को खोज-खोजकर खत्म किया जाएगा।
कब्रिस्तान पहुंचाने का काम...
उन्होंने कहा कि भारतीय सेना आतंकियों को कब्रिस्तान पहुंचाने का काम पहले भी करती थी और भविष्य में भी करती रहेगी। आतंकवाद के खिलाफ यह निर्णायक लड़ाई है और भारत इसे खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। रामेश्वर शर्मा ने यह भी कहा कि यदि पाकिस्तान खुद को आतंकवाद का संरक्षक घोषित करता है, तो भारतीय सेना इसके नतीजों पर गंभीरता से विचार करेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि इस निर्णायक कार्रवाई से पीएम मोदी ने देशवासियों का दिल जीत लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत अब केवल जवाब नहीं देता, बल्कि सर्जिकल और एयर स्ट्राइक जैसे निर्णायक कदम उठाकर दुश्मनों को उनकी भाषा में जवाब देता है।