बॉलीवुड की खूबसूरत, टेलेंटेड और हॉट एक्ट्रेस में से एक ऐश्वर्या राय बच्चन 1 नवंबर को 52 साल की हो जाएगी। एक्ट्रेस की उम्र जैसे जैसे बढ़ रही है, वैसे वैसे वो और भी जवान होती जा रही है। एक्ट्रेस की खूबसूरती की चर्चा भारत के साथ साथ दुनियाभर में है। 1994 में मिस वर्ल्ड का ताज जितने के बाद एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में कदम रखा और लाखों दिनों की धड़कन बन गई। लेकिन क्या आप जानते है कि ऐश्वर्या राय मिस वर्ल्ड बनने से पहले डॉक्टर बनना चाहती थी। लेकिन उन्होंने रास्ता बदला और एक्ट्रेस बन गई।
इन शानदार फिल्मों से एक्ट्रेस को मिली इंडस्ट्री में पहचान
ऐश्वर्या ने फिल्म ‘और प्यार हो गया" से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की। फिर बैक टू बैक कई फिल्मों में काम किया। हम दिल दे चुके सनम’, ‘देवदास’, ‘ताल’, ‘धूम 2’, ‘मोहब्बतें’, ‘जोधा अकबर’ ‘गुरु’ उनकी बेस्ट फिल्मों में से एक है। इसके साथ ही ऐश्वर्या ने ‘द पिंक पैंथर 2’, ‘प्रोवोक्ड’, ‘मिस्ट्रेस ऑफ स्पाइसेज’ और ‘ब्राइड एंड प्रिज्यूडिस’ जैसी फिल्मों में भी अपनी छाप छोड़ी।
साधारण परिवार में जन्मी ऐश्वर्या
ऐश्वर्या राय का जन्म 1 नवंबर 1973 को कर्नाटक के मैंगलोर में हुआ था। उनका बचपन साधारण परिवार में बीता, लेकिन बचपन से ही उनमें पढ़ाई और कला के प्रति गहरी रुचि थी। ऐश्वर्या को साइंस और जूलॉजी में बहुत दिलचस्पी थी और वह डॉक्टर बनना चाहती थीं। बाद में उनके रास्ते बदल गए और उन्होंने मुंबई में आर्किटेक्चर की पढ़ाई शुरू की। पढ़ाई के साथ ही उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया। ऐश्वर्या की प्रारंभिक शिक्षा आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में हुई. उसके बाद उनका परिवार मुंबई आकर बस गए।
एक फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं एक्ट्रेस
ऐश्वर्या राय ने वैसे तो बॉलीवुड के कई एक्टर को डेट किया है। लेकिन उन्होंने साल 2007 में एक्टर अभिषेक बच्चन से शादी कर ली। इसके बाद एक्ट्रेस ने एक बेटी को जन्म दिया। जिसका नाम आराध्या बच्चन रखा। ऐश्वर्या राय शादी के बाद भी फिल्मों में काम कर रही है और एक रिपोर्ट के आधार पर उनकी नेटवर्थ 800 करोड़ रुपए है. ये नेटवर्थ उनके पति अभिषेक बच्चन से भी ज्यादा है जिनकी कुल संपत्ति 280 करोड़ रुपए है। एक्ट्रेस एक फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं।