ग्वालियर : मध्य प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे मंत्री जी देर रात ग्वालियर शहर के क्वालिटी रेस्टोरेंट पहुंचे और खाना नहीं मिलने पर फूड सेफ्टी टीम को बुलाकर भोजन की सैंपलिंग करा दी। इतना ही नहीं होटल स्टाफ और नेता जी समर्थकों में हाथापाई भी हुई। जिसपर कांग्रेस के दिग्गज नेता चुटकी लेते हुए नजर आए। हालांकि मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने वायरल वीडियो को झूठा बताया है।
मिलावट के खिलाफ हमारा अभियान है
मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने बयान जारी करते हुए कहा कि रेस्टोरेंट वाले झूंठ बोल रहे हैं। मैंने किसी ने मारपीट की है तो Cctv फुटेज लेकर आए। मिलावट के खिलाफ हमारा अभियान है। रेस्टोरेंट में हमने सैम्पलिंग कराई है, जांच के बाद कार्रवाई भी करेंगे। मैं खुद सभी मिलावट के केंद्रों पर जाऊंगा और कार्रवाई करवाऊंगा।
कांग्रेस ने 65 साल में प्रदेश की व्यवस्था बदहाल कर दी
नेताप्रतिपक्ष और कांग्रेस के बयानों पर कहा कि कांग्रेस ने 65 साल में प्रदेश की व्यवस्था बदहाल कर दी। ग्वालियर चंबल संभाग मिलावट का केंद्र बन गया है। निराधार आरोप लगाने वालों से मैं डरने वाला नहीं हूं..