इंदौर : इंदौरवासियों का जल्द ही मेट्रो में सफर करने का सपना पूरा होने वाला है। इंदौर में 20 मई से मेट्रो का संचालन शुरू होने वाला है। जिसको लेकर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने तैयारी भी शुरू कर दी है। इतना ही नहीं मेट्रो में पहले सप्ताह यात्रि के लिए सफर फ्री रहेगा। तो वही दूसरे हफ्ते सफर करने वालों को टिकट पर 70 फीसदी की छूट दी जाएगी. तीसरे हफ्ते में यह छूट 50 होगी. चौथे हफ्ते से अगले 3 महीनों तक टिकटों पर 25 फीसदी छूट दी जाएगी।
इंदौर मेट्रो सुबह 8 से रात 8 बजे तक चलेगी
मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अनुसार, इंदौर मेट्रो की शुरुआत प्रायोरिटी कॉरिडोर पर गांधी नगर से स्टेशन नंबर 3 तक होगी। इस दौरान मेट्रो दोनों तरफ से 25-25 फेरे लगाएगी, यानी कुल 50 ट्रिप होंगी। मेट्रो का संचालन गांधी नगर स्टेशन और सुपर कॉरिडोर स्टेशन नंबर 3 से एक साथ किया जाएगा। सुबह 8 बजे से मेट्रो दोनों दिशाओं में चलना शुरू करेगी और रात 8 बजे तक चलेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली होंगे कार्यक्रम में शामिल
हालांकि इंदौर मेट्रो के कॉमर्शियल रन की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन यह लगभग तय हो गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली शामिल होकर मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे। फिलहाल सरकार और मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। सीएमआरएस (कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेलवे सेफ्टी) की टीम पहले ही मेट्रो को हरी झंडी दे चुकी है और ओके रिपोर्ट सौंप दी है। बता दें कि कॉमर्शियल रन के दौरान मेट्रो में हर 30 मिनट के अंतराल पर एक मेट्रो कोच सेट का संचालन किया जाएगा, जिसकी समयावधि यात्रियों की संख्या के अनुसार घटाई-बढ़ाई जा सकेगी।
इंदौर मेट्रो में कुल 28 स्टेशन
मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने किराये को पांच जोन में विभाजित किया है, जिसके अंतर्गत इंदौर मेट्रो के कुल 28 स्टेशन आएंगे। मेट्रो का न्यूनतम किराया 20 रुपए जबकि अधिकतम 80 रुपए तय किया गया है। गांधी नगर स्टेशन से लेकर टीसीएस चौराहा तक कुल पांच स्टेशन तैयार हैं, जिनमें सभी आधुनिक सुविधाएं जैसे लिफ्ट, एस्कलेटर, प्लेटफॉर्म और इलेक्ट्रिकल सेक्शन उपलब्ध कराए जा चुके हैं। ट्रेन को न्यूनतम और अधिकतम गति पर चलाकर भी जांच की जा चुकी है।