इंदौर : देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एमबीए प्रथम सेमेस्टर के प्रश्नपत्र एक दिन पूर्व लीक होने की खबर से छात्रों का गुस्सा सातवे आसमान पर है। प्रश्नपत्र लीक होने की खबर जब ABVP के छात्रों को लगी तो वो मौके पर पहुंचे और कुलपति और रजिस्ट्रार के रेजिग्नेशन की मांग कर कर जमकर नारेबाजी की। इतना ही नहीं आक्रोशित छात्रों ने मुख्यमंत्री मुर्दाबाद के नारे भी लगवाए।
ABVP के छात्रों ने यूनिवर्सिटी के गेट पर किया प्रदर्शन
बता दें कि आज एमबीए फर्स्ट ईयर का अकाउंट्स का पेपर था। ऐसे में एग्जाम से पहले पेपर लीक होने के चलते छात्रों में काफी नाराजगी है। छात्रों का कहना है कि पढाई करने के बाद भी हमारा नुकसान हो रहा है। ऐसे में ABVP के छात्र ज्ञापन देने के लिए देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति से मिलने के लिए पहुंचे थे। लेकिन जब कुलपति छात्रों से नहीं मिली, तो ABVP के छात्र यूनिवर्सिटी के गेट पर बैठ गए और ताला लगाकर जमकर नारे बाजी की।
तीन बार हो चुका है पेपर लीक
छात्रों का आरोप है कि देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में लगातार तीन बार से पेपर लीक हो रहे है। ऐसे में ABVP ने नाराजगी जाहिर करते हुए गेट के बाहर बैठकर जमकर नारे बाजी की। साथ ही कुलपति और रजिस्ट्रार के रेजिग्नेशन की भी मांग की। पेपर लीक होने को लेकर कॉलेज के साइड से कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।