भोपाल : राशन कार्ड को e-KYC करने के लिए सरकार ने 30 अप्रैल तक का समय निर्धारित किया है। जिसके लिए सिर्फ दो दिन शेष बचे है। अगर राशन कार्ड धारकों ने 30 अप्रैल से पहले ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं की तो उनका नाम राशनकार्ड से कट जायेगा। जिसके चलते लोग सरकार द्वारा दी जा रही राशन का लाभ नहीं उठा पाएंगे।
इस उद्देश्य के पीछे भारत सरकार की क्या है मंशा
दरअसल, लोग राशन कार्ड के नाम पर धोखाधड़ी कर रहे है। जिसको रोकने के लिए सरकार ने ई-केवाईसी की प्रक्रिया शुरू की है। ताकि राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता आए और फर्जी या डुप्लीकेट राशन कार्ड्स रद्द हो जाये। बता दें कि पहले सभी राशन कार्ड धारकों को ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करने के लिए 31 मार्च 2025 तक समय दिया गया है। जिसे बाद में आगे बढाकर 30 अप्रैल 2025 कर दिया गया है।
राशनकार्ड का ई केवाईसी
दरअसल, केंद्र सरकार ने सभी राशनकार्ड धारी को 30 अप्रैल तक ई केवाईसी अनिवार्य कर दिया है. इसके तहत राशनकार्ड धारक हर आदमी को अपना ई केवाईसी करवाना है. इसमें राशनकार्ड में परिवार के जितने भी सदस्य शामिल हैं. उन सभी को अपना ई केवाईसी करना होगा. इस वजह से लोग अपना आधार कार्ड अपडेट करवा रहे हैं. आधार अपडेट होने के बाद ही राशन कार्ड की ई केवाईस करवाई जा सकती है. सरकार के आदेश अनुसार 30 अप्रैल के बाद जिन लोगों का ई केवाईसी नहीं होगा. उनका राशन बंद कर दिया जाएगा
आयुष्मान कार्ड बनने में होगी मुश्किल
दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू हो गई है। इस योजना के तहत 5 लाख + 5 लाख यानी 10 लाख रुपये तक का मेडिकल कवर मिल रहा है। लेकिन इस योजना में गरीब व जरूरतमंद लोगों को ही शामिल किया जा रहा है। वर्तमान में अंत्योदय कार्डधारकों के आयुष्मान कार्ड बन रहे हैं। बाद में बीपीएल कार्डधारकों का भी नंबर आ सकता है। लेकिन अगर आपने ई-केवाईसी नहीं कराया तो आप इस लिस्ट से बाहर हो सकते हैं।
घर बैठे भी कर सकते हैं E-KYC
अब राशन कार्ड की E-KYC घर बैठे भी हो सकती है. इसके लिए एक मोबाइल ऐप 'Mera e-KYC' है, जिसमें लॉगिन करने के बाद आप अपना आधार से लिंक मोबाइल नंबर डालकर बड़ी आसानी से केवाईसी पूरी कर सकते हैं. लेकिन ये तरीका उन्हीं लोगों के लिए है जिनके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट की सुविधा है.
राशन कार्ड की ई-केवाईसी ऐसे करें अपडेट
- Mera e-KYC ऐप डाउनलोड करें और लॉगिन करें (आधार नंबर और लिंक्ड मोबाइल से)
- आधार नंबर डालें और ओटीपी से सत्यापन करें.
- e-KYC प्रोसेस पूरा करें और सभी जानकारी अपडेट करें.
- सत्यापन के बाद पुष्टि संदेश मिलेगा कि आपका ई-केवाईसी अपडेट हो गया है.