नई दिल्ली: आईपीएल 2025 के18वां सीजन का फाइल मैच RCB vs PBKS के बीच खेला गया था। जिसे आरसीबी की टीम ने जीता था।आईपीएल का यह सीजन कई यादगार पलों से भरा रहा है। आरसीबी ने इस मैच को एक तरफ अपना पहला खिताब दरअसल इस मैच को एक तरफ जहां आरसीबी ने अपना पहला खिताब जीता वहीं दूसरी ओर मैच को फैंस के द्वारा इस मैच को रिकॉर्ड तोड़ देखा गया है। जानकारी के मुताबिक इस सीजन को डिजिटल प्लेटफॉर्म और टेलीविजन पर कुल 840 अरब मिनट तक लोगों ने इसे देखा गया है।
लाइव कवरेज में टूटा रिकॉर्डः
पिछले साल की तुलना में जियोहॉटस्टार ने डिजिटल व्यूइंग में 29 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इस सीजन अधिक से अधिक फैस ने बड़ी स्क्रीन पर टूर्नामेंट का आनंद लिया। स्टार स्पोर्ट्स ने 456 अरब मिनट का लाइव कवरेज दिया, जो टूर्नामेंट के लिए अब तक का सबसे अधिक है।
कोहली ने जीता खिताब:
विराट कोहली ने आखिरकार ट्रॉफी उठाई। 17 साल के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खिताब का सूखा खत्म किया। चौदह साल के वैभव सूर्यवंशी ने डेब्यू पर शतक लगाकर दुनिया को चौंका दिया। फैंस को 4के व्यूइंग से लेकर वीआर और यहां तक कि सांकेतिक भाषा फीड तक में कई तरह के अनुभव मिले। ऐसे में अब क्रिकेट फैंस का पूरा ध्यान इंग्लैंड पर टिका हुआ है। जहां पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 20 जून से शुरू होने वाली है। ये मैच में इंग्लैंड और भारत की टीम एक दूसरे से भिड़ेंगे। इसका सीधा जियोहॉटस्टार पर किया जाएगा।