IPL Match New Schedule: बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के बचे हुए मुकाबलों का नया शेड्यूल सोमवार को जारी किया है। दरअसल पाकिस्तान और भारत के बीच चल रहे तनाव की वजह से इस मैच को एक हफ्ते के लिए स्थगित किया गया था। जो आगामी 17 मई से वापस शुरु हो जाएगी। और 3 जून को इसका फाइनल मुकाबला खेला होगा।
यहां होगा मुकाबला :
मिली जानकरी के मुताबिक बीसीसीआई ने ये फैसला किया है कि देश के 6 शहरों में बचे हुए 17 मुकाबले कराए जाएंगे। जिसमें दिल्ली, बेंगलुरु, अहमदाबाद, जयपुर, मुंबई और लखनऊके नाम शामिल हैं। बता दें कि इस ने लीग के सभी स्टेज मैच 17 मई से 25 मई तक होगा, और इसमें 2 डबल हेडर भी शामिल रहने वाला है।
जल्द होगा प्लेऑफ वेन्यू का ऐलान :
इसके अलावा प्लेऑफ मुकाबला को 29 मई से शुरू किया जाएगा। हालांकि, फाइनल मैचों और बीसीसीआई ने प्लेऑफ के लिए वेन्यू का अभी घोषणा नहीं किया है, इस पर बोर्ड ने कहा कि इसकी जल्द ही इसका ऐलान कर दी जाएगी। वह आईपीएल 2025 का फाइनल 3 जून को खेला जाएगा।
इस कारण से हुआ था स्थगित :
सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव बढ़ने की वजह से मैच स्थगित हो गया था। इसकी घोषणा करते हुए 9 मई को बीसीसीआई ने एक सप्ताह के लिए IPL मैच को सस्पेंड किया था। बता दें कि इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच को इससे एक दिन पहले 8 मई को बीच में ही रोकना पड़ा था। लेकिन दोनों देशों के बीच अब संघर्ष विराम होने की वजह से इस टूर्नामेंट को बीसीसीआई ने दोबारा शुरू करने का फैसला किया है।
.jpg)