IND vs NZ ODI: टीम इंडिया साल 2026 की शुरुआत घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से करने जा रही है। यह सीरीज 11 जनवरी (वडोदरा), 14 जनवरी (राजकोट) और 18 जनवरी (इंदौर) को खेली जाएगी। बीसीसीआई चयनकर्ता इसी सप्ताह भारतीय टीम का ऐलान कर सकते हैं और उससे पहले संभावित स्क्वॉड की तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है।
शुभमन गिल संभालेंगे कप्तान वापसी तय :
इस सीरीज से जुड़ी सबसे बड़ी खबर शुभमन गिल की वापसी को लेकर है। नवंबर–दिसंबर 2025 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान गर्दन में चोट लगने के कारण गिल बाहर रहे थे। अब वह पूरी तरह फिट हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ न केवल टीम में लौटेंगे, बल्कि कप्तान की भूमिका भी निभाएंगे। यह गिल की दूसरी वनडे सीरीज होगी कप्तान के रूप में। इससे पहले अक्टूबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी कप्तानी में भारत को 2–1 से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में कीवी टीम के खिलाफ गिल अपनी पहली वनडे सीरीज जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेंगे।
गिल की वापसी से यशस्वी जायसवाल की बढ़ी मुश्किल:
शुभमन गिल के लौटने से यशस्वी जायसवाल की प्लेइंग इलेवन में जगह पर संकट खड़ा हो सकता है। जायसवाल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम वनडे में नाबाद शतक जड़ा था, लेकिन चयनकर्ता ओपनिंग में गिल और रोहित शर्मा की जोड़ी को प्राथमिकता दे सकते हैं।
श्रेयस अय्यर की फिटनेस बनी चिंता का विषय:
मिडिल ऑर्डर में रोहित शर्मा और विराट कोहली का चयन लगभग तय माना जा रहा है। रोहित इस समय वनडे रैंकिंग में नंबर-1 जबकि कोहली नंबर-2 बल्लेबाज हैं। वहीं श्रेयस अय्यर की वापसी पर संशय बना हुआ है। अय्यर अक्टूबर 2025 में सिडनी वनडे के दौरान चोटिल हुए थे और अब तक किसी प्रतिस्पर्धी मैच में नहीं दिखे हैं। यदि अय्यर को मौका मिलता भी है, तो भी ऋतुराज गायकवाड़ की जगह सुरक्षित मानी जा रही है। गायकवाड़ ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में नंबर-4 पर शानदार शतक लगाया था।
विकेटकीपिंग विभाग में नया चेहरा संभव:
विकेटकीपर के रूप में केएल राहुल टीम इंडिया की पहली पसंद बने रहेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार ऋषभ पंत को इस सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है। उनकी गैरमौजूदगी में ईशान किशन को बैक-अप विकेटकीपर के तौर पर मौका मिलने की संभावना है।ईशान इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं और हाल ही में उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम में भी शामिल किया गया है, जिससे चयनकर्ताओं का भरोसा उन पर बढ़ा है।
हार्दिक-बुमराह को फिर मिल सकता है आराम:
लगातार वर्कलोड को देखते हुए हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को लगातार दूसरी वनडे सीरीज में आराम दिए जाने की उम्मीद है। स्पिन विभाग में रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर का चयन तय माना जा रहा है। तेज गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के बीच मुकाबला है। प्रसिद्ध ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में चार विकेट लिए थे, लेकिन शुरुआती मैचों में उनकी इकॉनमी चिंता का विषय रही। ऐसे में चयनकर्ता सिराज को तरजीह दे सकते हैं।
भारत की संभावित वनडे टीम (IND vs NZ ODI 2026)
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।