अनिल शर्मा हटा : मध्यप्रदेश के सागर जिले के हटा में बीते शनिवार की शाम को हटा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में मौसम ने अचानक रौद्र रूप धारण कर लिया। तेज आंधी, झमाझम बारिश और तूफानी हवाओं ने इलाके में भारी तबाही मचाई। कई गांवों में जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया। कांटी गांव के पास तेज हवाओं की वजह से तीन बड़े पेड़ सड़क पर गिर गए, जिससे मड़ियादो-हटा मुख्य मार्ग अवरुद्ध हो गया और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
कई गांवों में छाया अंधेरा
इसी तरह मड़ियादो बस्ती में तूफान की वजह से कई घरों की छतें और टिन शेड उड़कर दूर जा गिरे। बिजली आपूर्ति व्यवस्था भी पूरी तरह चरमरा गई, क्योंकि कई स्थानों पर विद्युत पोल और तार क्षतिग्रस्त हो गए। इससे कई गांवों में अंधेरा छा गया और बिजली बहाल होने में काफी समय लग सकता है। हटा मंडी और अन्य समर्थन मूल्य खरीदी केंद्रों पर खुले में रखे गए अनाज पर भी बारिश की मार पड़ी। खरीफ और रबी फसलों का अनाज जो खुले में रखा गया था, वह भीग गया जिससे किसानों को बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है।
गौशाला में आग, भूसा जलकर खाक
इसी बीच फतेहपुर क्षेत्र के अजब धाम में संचालित 'अजब श्री सेवा समिति' की गौशाला में अचानक आग लगने की घटना सामने आई। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई गई है कि गौशाला के पास से गुजरने वाली 11 केवी बिजली लाइन में शॉर्ट सर्किट होने के कारण यह आग लगी। आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया और गौशाला में रखा करीब 230 टैंक भूसा जलकर खाक हो गया। टिन शेड भी पूरी तरह जल गया।
हादसे में कोई पशु हताहत नहीं
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को भी बुलाया गया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, हालांकि तब तक भारी नुकसान हो चुका था। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई पशु हताहत नहीं हुआ। तेज तूफान और आग की घटनाओं से प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की मुश्किलें कई गुना बढ़ गई हैं। बिजली, यातायात और जनसुविधाओं पर व्यापक असर पड़ा है। प्रशासन की ओर से हालात की समीक्षा की जा रही है और प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य शुरू करने की तैयारी की जा रही है।