हटा : मध्य प्रदेश के हटा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक ही परिवार के चार लोगों ने जहर पीकर अपनी जान दे दी। पीड़ित परिवार ने यह कदम क्यों उठाया हालांकि अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। तो वही इस घटना की जानकारी सामने आने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। इधर, पुलिस ने मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। यह पूरा मामला गैसाबाद थाना क्षेत्र के मुहरई गॉब का है।
घटना का कारण अज्ञात
मिली जानकारी के अनुसार, पहले पिता विनोद अहिरवार ने तीनों बेटियों को जहरीला पदार्थ खिलाया फिर खुद ने भी जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। हालांकि मौके पर 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक 7 साल की बच्ची खुशी को गंभीर हालत में इलाज के लिए हटा जिला अस्पताल के बाद दमोह रेफर किया गया। बावजूद इसके मासूम की जान नहीं बच सकी। पुलिस ने भी चारों लोगों की मौत की पुष्टि की है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मृतकों की पहचान 2 साल की महक, 4 साल की खुशबू, 7 साल की खुशी और पिता विनोद अहिरवार के रूप में की है। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर, घटना के बाद हटा sdop प्रशांत सुमन,तहसीलदार प्रवीण त्रपाठी हटा सिविल अस्पताल पहुंचे और घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी ली।