इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर से सड़क हादसे की दुखद खबर सामने आ रही है। जहां सुबह हुए एक्सीडेंट में पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन की बेटी सहित दो लोगों की मौत हो गई। सभी लोग जन्मदिन की पार्टी से लौट रहे थे। इस दौरान उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से जा टकराई। जिसकी वजह से कार में सवार 4 में से 3 की मौत हो गई। जबकि एक घायल का इलाज अस्पताल में जारी है।
हादसे में इनकी हुई मौत
हादसा इंदौर रालामंडल में तेजाजी नगर बाईपास के पास शुक्रवार सुबह हुआ। जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस हादसे में मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा बच्चन समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जिनकी पहचान प्रखर कासलीवाल ( कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आनंद कासलीवाल के बेटे ) और मन सिमरन सिंह संधू ( ट्रांसपोर्ट व्यापारी ) की मौत हो गई। जबकि एक युवती अनुष्का घायल है।
कमलनाथ - उमंग सिंघार ने जताया दुख
इधर, हादसे पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने दुख जताते हुए कहा कि इंदौर में एक सड़क हादसे में मेरे साथी और मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन की सुपुत्री प्रेरणा के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। यह अत्यंत हृदयविदारक घटना है। मेरी सहानुभूति बाला बच्चन के परिवार के साथ है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिवार को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करे।