Ramayana first Look: बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म 'रामायण' को लेकर पहले से ही दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट बना हुआ है। ये फिल्म निर्देशक नितेश तिवारी के बैनत तले बन रही है। इस बिग बजट की फिल्म और इसकी स्टार कास्ट ने काफी बज़ क्रिएट किया है। इसी बीच 3 जुलाई को इस पौराणिक महाकाव्य रामायण की पहली झलक सामने आ चुकी है जिसने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है। इस मेगा प्रोजेक्ट की ऑफिशियल झलक गुरुवार को फिल्म निर्माता नमित मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर साझा की है। जिसमें यश, साई पल्लवी और रणबीर कपूर अपने-अपने पौराणिक किरदारों में नजर आ रहे हैं।
राम और रावण की झलक:
टीजर वीडियो में रणबीर कपूर प्रभु राम के रूप में दिख रहे हैं। शांत, संयमित और तेजस्वी झलक उनके किरदार को खूबसूरत बना रही है। भगवान राम बने रणबीर इस वीडियो में धनुष बाण लिए पेड़ों पर चढ़ते नजर आ रहे हैं। वहीं यश दूसरी ओर रावण के शक्तिशाली रहस्यमयी और उग्र रूप में दिखाई देते हैं। इतना ही नहीं इस वीडियो में भगवान विष्णु शिव और ब्रह्मा की झलक भी देखने को मिली है, जिससे फिल्म की पौराणिक भव्यता का संकेत मिल रहा है।
वीएफएक्स ने जीता दिल:
इसके अलावा यश और जहां रणबीर का लुक काफी प्रशंसा बटोर रहा है, वहीं सोशल मीडिया पर फिल्म का वीएफएक्स भी छा गया है। इस पर एक फैन ने लिखा, “इंट्रोडक्शन कमाल का है और बैकग्राउंड स्कोल जबरदस्त है. एक अन्य ने कहा, 'ये मास्टरपीस देखने का अब और इंतज़ार नहीं हो रहा।' कई लोगों ने VFX की तुलना हॉलीवुड से की और कहा कि 'हॉलीवुड इसके सामने कुछ भी नहीं।'
बड़े पर्दे पर इस दिन होगी रिलीज:
नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही यह फिल्म भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी और महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक मानी जा रही है। इसमें यश- रावण, सनी देओल- हनुमान, रणबीर कपूर- भगवान राम, रवि दुबे- लक्ष्मण और साई पल्लवी- माता सीता की भूमिका में नजर आएंगीं। फिल्म की टीम ने पहली झलक के बाद एक 7 मिनट का विज़ुअल शोरील भी रिलीज करेगी। जो फिल्म की थिए ट्रिकल रिलीज़ से पहले सामने आएगा। रामायण को दीवाली 2026 में बड़े पर्दे पर रिलीज़ किया जाएगा।