Kap's Cafe Firing: अभिनेता और मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित 'कप्स कैफे में गोलीबारी की घटना हुई है. ये घटना 11 जुलाई गुरुवार को देर रात जो हुई है। जिसमें कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोलियां चलाकर कैफे की खिड़कियों पर बर्बाद कर दिया है। इस हादसे के बाद कैफे की टीम का सोशल मीडिया पर बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने अपना दर्द व्यक्त करते हुए कहा कि, वे 'हार नहीं मानेंगे'।
आप सभी के विश्वास से खड़ा हैं यह कैफे: कपिल शर्मा
सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा ने कैफे की ओर से अपना बयान जारी कर कहा कि 'कप्स कैफे को हमने दोस्ताना, प्यार, समुदाय माहौल और पॉजिटिव के साथ एक जगह बनाने का सपना देखा था।इस सपने में हिंसा का हस्तक्षेप होना दिल तोड़ने वाला है। हम इस सदमे से उबरने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हम हार नहीं मानेंगे।"बयान में आगे कहा कि 'आपके भेजे गए संदेश, दुआएं और साझा की गई यादें हमारे लिए बहुत मायने रखती हैं। यह कैफे आप सभी के विश्वास से खड़ा है। आइए हम हिंसा के खिलाफ एकजुट हों और सुनिश्चित करें कि कप्स कैफे फिर से एक प्यार और समुदाय की जगह बना रहे। हम जल्द मिलेंगे, बेहतर आसमानों के नीचे।'
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच:
हाल ही में लॉन्च हुए इस कैफे के बाहर हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अभी शुरुआती चरण में है। स्थानीय पुलिस के मुताबिक, घटना के समय कैफे के कुछ कर्मचारी अंदर मौजूद थे। कैफे की खिड़कियों पर करीब 10 बुलेट होल्स पाए गए हैं।इस बीच, एनडीटीवी की एक रिपोर्ट में इस हमले में खालिस्तानी लिंक होने की संभावना जताई गई है। हालांकि पुलिस ने इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। फिलहाल कैफे की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस इलाके की निगरानी कर रही है।