DRDO Recruitment 2025: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) में नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। डीआरडीओ ने अप्रेंटिस के 118 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 मई 2025 है। कैंडिडेट्स जो भी इन पदों पर अप्लाई करना चाहते है वो जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अप्लाई करें। बता दें कि रक्षा अनुसंधान तथा विकास संगठन (डीआरडीओ) के इलेक्ट्रॉनिक तथा रडार विकास स्थापना ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। जो की ग्रेजुएट के साथ आईटीआई और डिप्लोमा होल्डर्स के लिए एक शानदार मौका है।
रिक्त पदों की संख्या कुल 118 है। आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस के लिए कल 30 पद खाली हैं। वहीं ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए 58 और डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए 30 पद रिक्त हैं। अप्लाई करने से पहले कैंडिडेट्स को चयन प्रक्रिया और पात्रता की जानकारी होनी चाहिए। इसलिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ने की सलाह दी जाती है।
कैसे करें आवेदन?
ग्रेजुएट और डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों के लिए उम्मीदवारों नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेंनिंग स्कीम एनएटीएस पोर्टल https://nats.education.gov.in/ पर जाकर एनरोलमेंट करना होगा। आईटीआई ट्रेड और डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए उम्मीदवारों को https://awww.apprenticeshipindia.gov.in/ पोर्टल पर जाकर एनरोलमेंट करना होगा।
क्या है पात्रता?
आईटीआई अप्रेंटिस के लिए उम्मीदवारों के पास नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग द्वारा मान्यता प्राप्त आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए। ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। डिप्लोमा अप्रेंटिस के लोए इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा की योग्यता होना अनिवार्य है। जिन लोगों 2023 या इसके बाद ग्रेजुएशन, आईटीआई और डिप्लोमा कोर्स पूरा किया है, केवल वे ही फॉर्म भर सकते हैं। रेगुलर कैंडिडेट्स को ही पात्र माना जाएगा।
चयन प्रक्रिया और वेतन
चयन प्रक्रिया कैटेगरी और पद पर निर्भर करती है। अकादेमिक मेरिट, लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद दस्तावेज सत्यापन होगा। ग्रेजुएट अप्रेंटिस पद पर नियुक्ति के बाद 9000 रुपये, डिप्लोमा अप्रेंटिस को 8000 रुपये और आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस को 7000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा। ट्रेनिंग की अवधि 1 साल होगी।