भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के प्रसिद्ध अस्पताल हमीदिया में जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन (जूडा) और मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन (एमटीए) ने काम बंद कर दिया। दोनों संगठनों ने डीएमई के पद पर पदस्त अरुणा कुमार की नियुक्ति के विरोध में यह कदम उठाया। इतना ही नहीं दोनों संगठनों ने सीएम डॉ मोहन यादव को पत्र लिखकर उनकी नियुक्ति के आदेश को निरस्त करने की मांग की।
डॉ. अरुणा कुमार को पद से हटाने की मांग
दरअसल, डॉ. अरुणा कुमार को डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन (DME) बनाए जाने के फैसले से डॉक्टर्स नाराज है और इसी के चलते (जूडा) और मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन (एमटीए) ने 24 घंटे के अंदर आदेश निरस्त करने की मांग करते हुए खुली चेतवानी दी है। जिसमे उन्होंने साफ़ कहा कि अगर कार्रवाई नहीं की गई तो दोनों संगठन आंदोलन करेंगे।
डॉ अरुणा कुमार का विवादों से पुराना नाता
बता दें कि डॉ. अरुणा की प्रताड़ना से तंग आकर छात्रा बाला सरस्वती ने कुछ समय पहले सुसाइड कर लिया था। जिसकी वजह से डॉक्टर्स और जूनियर डॉक्टर्स में आक्रोश है। इतना ही नहीं डॉ अरुणा कुमार को हटवाने के लिए मेडिकल टीचर्स डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला से भी मुलाकात कर चुके हैं। डॉ अरुणा कुमार दो बार गांधी मेडिकल कॉलेज के गायनी डिपार्टमेंट के HOD पद से हटना भी पड़ा था। वहीं एक बार उन्हें डीन पद से इस्तीफा भी देना पड़ा था।