Sardaar Ji 3: बॉलीवुड एक्टर दिलजीत दोसांझ और पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की फिल्म आखिरकार बड़े पर्दे पर आज रिलीज कर दी गई है। यह फिल्म भले ही भारत में रिलीज नहीं की गई है, लेकिन पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड से मिली मंजूरी के बाद मेकर्स ने फिल्म को पाकिस्तानी दर्शकों के लिए रिलीज कर दिया। बता दें कि फिल्म में पहली बार बॉलीवुड एक्टर दिलजीत दोसांझ और हानिया आमिर एक साथ काम करते हुए नजर आएंगे। तो वही फिल्म के पाकिस्तान में रिलीज होने के चलते फैंस तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे है।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद लिया फैसला
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव को देखते हुए भारतीय सेंसर बोर्ड ने फिल्म के रिलीज पर रोक लगा दी है। हालांकि पाक कलाकारों पर 2016 में हुई उरी हमले के बाद अनौपचारिक प्रतिबंध लगा दिया गया । लेकिन यह प्रतिबंध 2019 के पुलवामा हमले के बाद और सख्त हो गया था। तो वही अब पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सिनेमाघरों में पाकिस्तानी कलाकारों की फिल्मों पर अनौपचारिक बैन लगा दिया है। यही वजह है कि सरदार जी 3 भारत में रिलीज नहीं हो पा रही।
फिल्म के प्रोड्यूसर जैन वाली पाकिस्तानी
इधर, पाकिस्तान में फिल्म के रिलीज होने पर कराची के एक प्रमुख डिस्ट्रीब्यूटर नदीम मांडवीवाला ने शुक्रवार को पुष्टि की कि फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज के लिए सभी ज़रूरी मंजूरियां मिल चुकी हैं। उन्होंने कहा कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म को क्लियर कर दिया है। भले ही भारतीय फिल्मों पर बैन है, लेकिन इस फिल्म के प्रोड्यूसर जैन वाली पाकिस्तानी हैं, इसलिए इसे इंटरनेशनल पंजाबी फिल्म की श्रेणी में गिना गया है। सलीम शहजाद ने भी इस बात की पुष्टि की और कहा कि फिल्म को सिंध, पंजाब और संघीय राजधानी के सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिल चुकी है।