भोपाल : ऑपरेशन सिन्दूर के जरिए पाकिस्तान को धूल चटाने वाली कर्नल सोफ़िया कुरैशी को लेकर वन मंत्री विजय शाह के दिए बयान को लेकर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने भी विजय शाह को फटकार लगाते हुए चार घंटे के अंदर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए है। तो वही इस पूरे मामले पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने नाराजगी जताते हुए विजय शाह की घोर निंदा की है। इधर, उमंग सिंघार ने भी विजय शाह के बयान की आलोचना करते हुए सीएम मोहन पर तंज कसा है।
सीएम अपने नाम के जैसे मौन है
कर्नल सोफ़िया कुरैशी को लेकर दिए विवादित बयान पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने विजय शाह के साथ साथ सीएम मोहन पर तंज कस्ते हुए कहा कि इस मामले को लेकर कोर्ट ने भी fir के आदेश दे दिए है। जबकि मुख्यमंत्री जी पूरे घटनाक्रम को लेकर चुप हैं। जैसा उनका नाम है, 'मोहन' जैसे 'मौन' हैं। ऐसे मंत्री, जो सेना का अपमान कर रहे हैं, उनके बारे में आप चुप क्यों हैं मुख्यमंत्री जी? बताएं, मंत्री विजय शाह का इस्तीफा कब लिया जाएगा?
शाह द्वारा ओछी टिप्पणी करना दुर्भाग्यपूर्ण
इधर, टिपण्णी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि आज पूरा देश कर्नल सोफ़िया कुरैशी को सम्मान की नज़रों से देख रहा हैI वही उन पर मंत्री विजय शाह द्वारा ओछी टिप्पणी करना दुर्भाग्यपूर्ण एवं घोर निंदनीय है।
गिरफ़्तारी के लिए कोर्ट ने दिया शाम छह बजे तक का वक्त
बता दें कि मामले के तूल पकड़ने के बाद जबलपुर कोर्ट ने सरकार को एफआईआर दर्ज करने के लिए शाम छह बजे तक का वक्त दिया है। हाईकोर्ट ने कहा है कि उनके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामलों में केस दर्ज करें। तो वही अटलके राजनीतिक गलियारों में यह भी तेज है कि कल या फिर शाम तक मंत्री विजय शाह मंत्री पद से इस्तीफा दे सकते है। हालांकि अभी तक इस बात की आधिकरिक पुष्टि नहीं हो सकी है। अब देखना होगा कि सरकार इस मामले में क्या कदम उठाती है।