Deputy Chief Minister Jagdish Deora statement: भोपाल : मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के बयान से देश में जहां बवाल मचा हुआ है। तो वही बिगड़ते हालातों को देखते हुए उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने अपने बयान पर सफाई पेश करते हुए खुद की छवि जनता की नजरों में ठीक करने की कोशिश की है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उनका बयान गलत तरीके से पेश किया गया है। में देश की सेना का पूरा सम्मान करता हूं।मैने जो कहा वह भावना सामने आना चाहिए।
मेरी बातों को गलत तरीके से पेश किया गया
डिप्टी सीएम देवड़ा ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि मेरे वीडियो को गलत तरीके से पेश किया गया।मेरा कहना था कि देश की सेना के आगे पूरा देश नतमस्तक है। उसे गलत तरीके से पेश किया गया। मेरी बातों को गलत तरीके से पेश किया गया। में देश की सेना का पूरा सम्मान करता हूं।मैने जो कहा वह भावना सामने आना चाहिए। मेरी भावना को गलत तरीके से पेश किया गया।
जबलपुर में कल्चरल इंफर्मेशन सेंटर में दिया था बयान
गौरतलब है शुक्रवार को डिप्टी सीएम ने जबलपुर में कल्चरल इंफर्मेशन सेंटर में सिविल डिफेंस ट्रेंनिंग का शुभारंभ किया और वॉलिंटियर्स को संबोधित करते हुए कहा कि पूरा देश, देश की सेना और सैनिक प्रधानमंत्री मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं। उपमुख्यमंत्री के इस बयान की कांग्रेस घोर निंदा कर रहा है।