Laxman Singh : मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह को कांग्रेस ने कारण बताओं नोटिस भेजा है। पार्टी ने लक्ष्मण सिंह पर राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। नोटिस में कहा गया है कि लक्ष्मण सिंह ने राहुल गांधी पर विवादास्पद टिप्पणी कर पार्टी की गरिमा और अनुशासन तोड़कर सारी हदे पार की है।
लक्ष्मण सिंह को जारी किया गया नोटिस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और पार्टी प्रभारी हरीश चौधरी की अनुशंसा पर जारी किया गया है। कांग्रेस महासचिव तारीक अनवर ने कहा है कि लक्ष्मण सिंह का बयान पार्टी की अखंडता को ठेस पहुँचाने वाला है और यह सार्वजनिक रूप से कांग्रेस की छवि को कमजोर करने वाला है।
लक्ष्मण सिंह ने की थी टिप्प्णी
बता दें कि कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह ने बीते दिनों जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि उमर अब्दुल्ला आतंकवादियों के साथ सांठगांठ में हैं। इसके अलावा उन्होंने राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें पहलगाम जैसे संवेदनशील विषयों पर सार्वजनिक रूप से बोलने से पहले संयम बरतना चाहिए।
लक्ष्मण के खिलाफ कार्रवाई!
कांग्रेस पार्टी ने नोटिस जारी करते हुए कहा है कि लक्ष्मण सिंह की भाषा और लहजा अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है, जो पार्टी के सिद्धांतों और मूल्यों के विपरीत है। पार्टी ने उनसे स्पष्ट रूप से जवाब मांगा है कि आखिर किन परिस्थितियों में उन्होंने ऐसे बयान दिए। यदि उनका जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया, तो उनके खिलाफ आगे की अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है।